

स्मृति मंधाना ने शनिवार 28 जून को नॉटिंघम, ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह पहले टी-20 के दौरान शतक लगाते ही तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज गईं। बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने 62 गेंदों में 180.65 के स्ट्राइक रेट से 112 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और 15 चौके शामिल रहे।
इस शतक के साथ ही मंधाना यह बड़ा कारनामा करने वाली पहली भारतीय और एशियाई बल्लेबाज बन गई हैं। कुल मिलाकर वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पांचवीं खिलाड़ी हैं। बता दें कि सभी प्रारूपों में शतक बनाने वाली महिला बल्लेबाजों की लिस्ट में मंधाना से पहले हीथऱ नाइट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरा वोल्वार्ड्ट और बेथ मूनी शामिल हैं।
अपनी इस शानदार पारी के दौरान मंधाना ने पहले विकेट के लिए शेफाली वर्मा के साथ 77 रनों की साझेदारी की, जबकि दूसरे विकेट के लिए हरलीन देओल के साथ 94 रनों की साझेदारी भी की।
भारत ने 97 रनों से जीता पहला टी-20
मुकाबले की बात करें, तो स्मृति मंधाना और श्री चरणी के दमदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पहले टी-20 में इंग्लैंड को 97 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 112 रन बनाए, जबकि हरलीन देओल और शेफाली वर्मा ने क्रमश: 43 और 20 रन बनाए।
इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 14.5 ओवर में 113 रन बनाकर आलआउट हो गई। टीम के लिए नेट सिवर ब्रंट ने सबसे अधिक 66 रन बनाए। भारत के लिए श्री चरणी ने चार विकेट हासिल किए, जबकि दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने दो-दो विकेट लिए। वहीं अमनजोत कौर और अरुधंती रेड्डी को एक-एक विकेट मिला।
PUMA का साथ छोड़ने के बाद विराट कोहली ने Agilitas में किया 40 करोड़ रुपये का निवेश
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स

