

खबर है कि भारतीय बैटिंग के धुरंधर विराट कोहली ने एजिलिटास स्पोर्ट्स में 40 करोड़ इन्वेस्ट किए हैं, जिससे उनके लाइफस्टाइल-एथलीजर ब्रांड, वन8 के लिए एक नया चैप्टर शुरू हुआ है।
प्यूमा के साथ आठ सफल साल बिताने के बाद, भारत के पूर्व कप्तान ने एक बड़े रिन्यूअल ऑफर से पीछे हटने और इसके बजाय प्यूमा इंडिया के पूर्व चीफ अभिषेक गांगुली के नेतृत्व वाले एक भारतीय स्पोर्ट्सवियर स्टार्टअप में इन्वेस्ट करने का फैसला किया है।
लगभग एक दशक तक, कोहली का प्यूमा के साथ जुड़ाव भारत में सबसे बड़ी एथलीट-ब्रांड पार्टनरशिप में से एक था। जर्मन कंपनी के साथ उनका 2017 का ओरिजिनल कॉन्ट्रैक्ट कथित तौर पर 110 करोड़ का था, जिससे वन8 को प्यूमा के नाम से आगे बढ़ने का रास्ता मिला। जब 2025 में डील खत्म होने वाली थी, तो प्यूमा ने लगभग 300 करोड़ का रिन्यूअल दिया।
हालांकि, कोहली ने गांगुली के बनाए एजिलिटास स्पोर्ट्स को चुना, जिसने न सिर्फ स्पॉन्सरशिप दी, बल्कि एक बड़े पैमाने पर इंडियन स्पोर्ट्सवियर ब्रांड बनाने में मदद करने का मौका भी दिया। इस वजह से कोहली ने वन8 को एजिलिटास को बेच दिया और माइनॉरिटी स्टेक लेने के लिए भारी इन्वेस्ट किया।
कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पार्टनरशिप की घोषणा की
Today marks the beginning of an exciting new chapter straight from my heart. A new journey begins for one8 and Agilitas, driven by purpose and ambition. Taking one8 home to Agilitas. pic.twitter.com/mZDoKitq2c
— Virat Kohli (@imVkohli) December 8, 2025
खास बात यह है कि कोहली का 40 करोड़ का इन्वेस्टमेंट, कम्पल्सरीली कन्वर्टिबल प्रेफरेंस शेयर्स के जरिए एजिलिटास में लगभग 1.94% हिस्सेदारी में बदल जाता है।
गांगुली ने कन्फर्म किया कि पूरा ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद कोहली के पास मिड-सिंगल-डिजिट माइनॉरिटी हिस्सेदारी होगी। खास बात यह है कि यह पार्टनरशिप एक्सक्लूसिव है, जिसका मतलब है कि कोहली इस दौरान किसी दूसरे स्पोर्ट्स ब्रांड को एंडोर्स नहीं करेंगे। 37 साल के कोहली का यह फैसला गांगुली के विजन की वजह से लिया गया था।
कोहली ने कहा, “जब ऑफर आया और उन्होंने (गांगुली) मुझे इसके पीछे की ताकत, मैन्युफैक्चरिंग कैपेबिलिटी, उनके पास जो एक्सपर्टीज़ है, और किस तरह के लोग इसमें शामिल होने वाले हैं, यह समझाया, तो मुझे लगा कि यह कुछ बड़ा बन सकता है और बेशक, मैं इसका हिस्सा बनना चाहता था।”
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव

