Skip to main content

ताजा खबर

ENGW vs INDW : स्मृति मंधाना ने पहले T20I के दौरान हासिल की अनोखी उपलब्धि, ऐसा करने वाली बनीं पहली भारतीय महिला बल्लेबाज

Smriti Mandhana (Photo Source: X)
Smriti Mandhana (Photo Source: X)

स्मृति मंधाना ने शनिवार 28 जून को नॉटिंघम, ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह पहले टी-20 के दौरान शतक लगाते ही तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज गईं। बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने 62 गेंदों में 180.65 के स्ट्राइक रेट से 112 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और 15 चौके शामिल रहे।

इस शतक के साथ ही मंधाना यह बड़ा कारनामा करने वाली पहली भारतीय और एशियाई बल्लेबाज बन गई हैं। कुल मिलाकर वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पांचवीं खिलाड़ी हैं। बता दें कि सभी प्रारूपों में शतक बनाने वाली महिला बल्लेबाजों की लिस्ट में मंधाना से पहले हीथऱ नाइट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरा वोल्वार्ड्ट और बेथ मूनी शामिल हैं।

अपनी इस शानदार पारी के दौरान मंधाना ने पहले विकेट के लिए शेफाली वर्मा के साथ 77 रनों की साझेदारी की, जबकि दूसरे विकेट के लिए हरलीन देओल के साथ 94 रनों की साझेदारी भी की।

भारत ने 97 रनों से जीता पहला टी-20

मुकाबले की बात करें, तो स्मृति मंधाना और श्री चरणी के दमदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पहले टी-20 में इंग्लैंड को 97 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 112 रन बनाए, जबकि हरलीन देओल और शेफाली वर्मा ने क्रमश: 43 और 20 रन बनाए।

इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 14.5 ओवर में 113 रन बनाकर आलआउट हो गई। टीम के लिए नेट सिवर ब्रंट ने सबसे अधिक 66 रन बनाए। भारत के लिए श्री चरणी ने चार विकेट हासिल किए, जबकि दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने दो-दो विकेट लिए। वहीं अमनजोत कौर और अरुधंती रेड्डी को एक-एक विकेट मिला।

আরো ताजा खबर

13 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Team India (Image Credit- Twitter X)1. हर फॉर्मेट में अलग कप्तान बनाना गलती है: आकाश चोपड़ा पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है की टीम इंडिया को हर प्रारूप...

हर फॉर्मेट में अलग कप्तान बनाना गलती है: आकाश चोपड़ा

Aakash Chopra (Image Credit Twitter X)पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है की टीम इंडिया को हर प्रारूप के लिए अलग कप्तान नहीं बनाने चाहिए। खबर है कि भारत...

SM Trends: 13 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

Team India (Image Credit- Twitter X)भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा, जारी ताजा वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की श्रेणी में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित को लेकर...

‘देश हमेशा पहले आता है…’ हरभजन सिंह ने भारत से एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ ने खेलने की गुजारिश की

Harbhajan Singh (Image Credit- Twitter X)पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आगामी एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम के खिलाफ मैच न खेलने को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम से गुजारिश...