

भारतीय क्रिकेट टीम की अगर पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीतों के बारे में बात करें, तो यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2021 में गाबा ब्रिस्बेन, और हाल में ही इंग्लैंड दौरे के आखिरी टेस्ट मैच में ओवल में मिली 6 रन से रोमांचक जीत है। इन दोनों ही टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की ओर से कभी ना हार मानने वाला रवैया देखने को मिला।
तो वहीं, इन दोनों जीतों की तुलना करते हुए हाल में ही पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने अपना पक्ष रखा है। सबा ने भारत को द ओवल में मिली जीत को ब्रिस्बेन में मिली जीत से कमतर आंका है। साथ ही पूर्व सेलेक्टर ने कहा कि भारत दोनों मैचों में अपने कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के बिना खेलने उतरा था, लेकिन ब्रिस्बेन में जीत कठिन बल्लेबाजी परिस्थितियों में एक मजबूत गेंदबाजी पक्ष के खिलाफ मिली थी।
सबा करीम ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही एनडीटीवी के टी-टोस्ट पाॅडकास्ट पर बात करते हुए सबा करीम ने कहा- भारत को ब्रिसबेन में मिली जीत बड़ी जीत थी। ऑस्ट्रेलिया में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था, और वो भी एक बेहद युवा टीम के साथ, जिसके ज्यादातर नियमित खिलाड़ी चोटिल होकर मैदान से बाहर थे। भारत के लिए इस तरह की जीत दर्ज करना अविश्वसनीय था।
करीम ने आगे कहा- आप किसी टीम के इस तरह के विकास को देखते हैं और जब आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं और मैच जीतते हैं, तब भी जब आपके एक या दो नियमित खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होते। यहाँ तक कि इस टेस्ट मैच में भी, हमारे पास जसप्रीत बुमराह नहीं थे, हमारे पास ऋषभ पंत नहीं थे, फिर भी हम मैदान पर उतरे और पिछला टेस्ट मैच जीत लिया।
अगर आप तुलना करना चाहते हैं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ ज्यादा मुश्किल था, क्योंकि परिस्थितियाँ ज्यादा परिवर्तनशील थीं और फिर आप एक बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के सामने थे। बल्लेबाजों का प्रदर्शन, उस तरह का जोश, उस तरह का रक्षात्मक खेल देखना बहुत अच्छा था। इंग्लैंड अलग था, क्योंकि ड्रॉ लिखने के लिए लंबे समय तक संघर्ष करना पड़ा था।
15 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

