
Ravindra Jadeja. (Photo Source: BCCI)
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे मैच में उनके प्रदर्शन की तारीफ की। कोच ने उनके प्रदर्शन को अविश्वसनीय बताया। तीसरे टेस्ट के दौरान जडेजा ने 181 गेंदों में 61 रन बनाकर नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। हालांकि, भारत इस मुकाबले को 22 रनों से हार गया। जिससे, इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली।
भारतीय टीम तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। लेकिन, भारतीय टीम का शीर्ष क्रम इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी के आगे टिक ना सका और ताश के पत्तों की तरह बिखर गया।
सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जडेजा ने इस मुश्किल समय में शानदार प्रदर्शन किया और निचले क्रम के बल्लेबाजों, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ संयमित बल्लेबाजी करते हुए पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की।
जड्डू हैं एक करिश्माई खिलाड़ी- गौतम
गौतम गंभीर, ‘द एमवीपी, फीचरिंग रविंद्र जडेजा’ नाम के एक वीडियो में नजर आए, जिसमें वह रविंद्र जडेजा की तारीफ करते हुए कह रहे थे कि, ‘यह एक अविश्वसनीय मुकाबला था, जड्डू एक करिश्माई खिलाड़ी की तरह खेले।’ इस वीडियो को शुक्रवार 18 जुलाई को बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर भी पोस्ट किया गया।
‘उनका डिफेंस है बेहद मजबूत’
इसके साथ सहायक कोच रयान टेन डोएशेट ने रवींद्र जडेजा के दबाव के समय शांत रहने और उनकी मजबूत डिफेंस तकनीक की तारीफ की।
डोएशेट ने कहा, “रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी एक अलग ही स्तर पर पहुंच गई है। पिछले दो टेस्ट मैचों में उन्होंने जो निरंतरता और संयम दिखाया है, वह काबिले तारीफ है। मैंने इतने सालों में देखा है कि, उन्होंने कैसे अपने खेल को बेहतर किया है। उनका डिफेंस बेहद मजबूत है और वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं।”
बल्लेबाजी कोच ने की तारीफ
इसके अलावा जडेजा के सौराष्ट्र टीम के पूर्व साथी और बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने जडेजा की दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने की क्षमता पर जोर देते हुए उनकी तारीफ की।
कोटक ने कहा, “मुझे हमेशा से लगता था कि उनमें दबाव झेलने की क्षमता है। इतने अनुभव के साथ, वो आमतौर पर कुछ ऐसा लेकर आते हैं जिसकी टीम को किसी भी चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में जरूरत होती है। वो टीम के लिए वाकई बहुत मूल्यवान हैं।”
IPL 2026 नीलामी में कैमरन ग्रीन और डेरिल मिचेल पर लगेगी बड़ी बोली: इरफान पठान
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूके में लाइव कहां देखें? टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
SM Trends: 14 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

