
Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज व जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में बतौर बल्लेबाज खेलना चाहिए, अगर वह विकेटकीपिंग नहीं कर पाते हैं तो, क्योंकि पंत के बिना भारतीय बल्लेबाजी नहीं चल पाएगी। चोपड़ा ने साथ ही कहा है कि इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजों ने भारतीय टीम के मुकाबले बेहतर काम किया है।
गौरतलब है कि इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के अभी तक तीन मैच खेले जा चुके हैं। फिलहाल इंग्लैंड 2-1 से सीरीज में आगे चल रही है। तो वहीं, अब जारी सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से दोनों टीमों के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। दूसरी ओर, अब इस मैच के शुरू होने से पहले आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है।
पंत को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से कहा- क्या ऋषभ पंत बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं? इस बहस की आवाज अब और तेज होगी। उनके हाथ में चोट है, और ध्रुव जुरेल ने पिछले मैच में विकेटकीपिंग की थी।
अगर ऋषभ अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, तो उन्हें या तो बल्लेबाज के तौर पर खेलना चाहिए या बिल्कुल नहीं खेलना चाहिए। रवि शास्त्री का मानना है कि अगर वह विकेटकीपिंग नहीं कर सकते, तो उन्हें खेलना ही नहीं चाहिए।
चोपड़ा ने आगे कहा- लेकिन मेरा मानना है कि भारतीय टीम उनकी बल्लेबाजी के बिना नहीं चल पाएगी। मैं पूरी तरह से ईमानदार हूँ क्योंकि भले ही इस खिलाड़ी के हाथ में चोट थी, लेकिन अगर वह रन आउट नहीं होते, तो मैच (लाॅर्ड्स) का नतीजा कुछ और हो सकता था।
उन्होंने पहली पारी में भी 74 रनों की पारी खेली थी। दूसरी पारी में वह जरूर जल्दी आउट हो गए, लेकिन ऋषभ पंत मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं। वह मैच का रुख बदलने वाले और मनोरंजन करने वाले खिलाड़ी हैं।
SM Trends: 17 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: फिनिशर की भूमिका के लिए कूपर कॉनॉली बने पंजाब किंग्स की पहली पसंद – श्रेयस अय्यर
17 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Ashes 2025-26: आखिर किस वजह से स्टीव स्मिथ हुए तीसरे टेस्ट से बाहर, जानने के लिए पढ़ें

