
Shubman Gill (Image Credit- Twitter/X)
इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम के एजबस्टन मैदान पर खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है।
मुकाबले में गिल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 311 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक पूरा किया, और ढेरों क्रिकेट रिकाॅर्ड्स को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि गिल ने अपनी इस पारी के दौरान 21 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए।
कप्तान गिल ने इन रिकाॅर्ड्स को किया अपने नाम
*कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले शुभमन गिल अब छठे कप्तान बन गए हैं। गिल से पहले एमएके पटौदी, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी व विराट कोहली दोहरा शतक लगा चुके हैं।
*शुभमन गिल दूसरे सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान टीम इंडिया की ओर से दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। गिल ने यह कारनामा 25 साल और 298 दिनों की उम्र में कर दिखाया है। जबकि इससे पहले 1964 में मंसूर अली खान पटौदी ने इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली में 23 साल व 39 दिनों की उम्र में कप्तानी करते हुए दोहरा शतक लगाया था।
*बता दें कि यह इंग्लैंड में किसी भारतीय कप्तान का टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे बेस्ट स्कोर है।
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

