
Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज व जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में बतौर बल्लेबाज खेलना चाहिए, अगर वह विकेटकीपिंग नहीं कर पाते हैं तो, क्योंकि पंत के बिना भारतीय बल्लेबाजी नहीं चल पाएगी। चोपड़ा ने साथ ही कहा है कि इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजों ने भारतीय टीम के मुकाबले बेहतर काम किया है।
गौरतलब है कि इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के अभी तक तीन मैच खेले जा चुके हैं। फिलहाल इंग्लैंड 2-1 से सीरीज में आगे चल रही है। तो वहीं, अब जारी सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से दोनों टीमों के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। दूसरी ओर, अब इस मैच के शुरू होने से पहले आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है।
पंत को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से कहा- क्या ऋषभ पंत बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं? इस बहस की आवाज अब और तेज होगी। उनके हाथ में चोट है, और ध्रुव जुरेल ने पिछले मैच में विकेटकीपिंग की थी।
अगर ऋषभ अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, तो उन्हें या तो बल्लेबाज के तौर पर खेलना चाहिए या बिल्कुल नहीं खेलना चाहिए। रवि शास्त्री का मानना है कि अगर वह विकेटकीपिंग नहीं कर सकते, तो उन्हें खेलना ही नहीं चाहिए।
चोपड़ा ने आगे कहा- लेकिन मेरा मानना है कि भारतीय टीम उनकी बल्लेबाजी के बिना नहीं चल पाएगी। मैं पूरी तरह से ईमानदार हूँ क्योंकि भले ही इस खिलाड़ी के हाथ में चोट थी, लेकिन अगर वह रन आउट नहीं होते, तो मैच (लाॅर्ड्स) का नतीजा कुछ और हो सकता था।
उन्होंने पहली पारी में भी 74 रनों की पारी खेली थी। दूसरी पारी में वह जरूर जल्दी आउट हो गए, लेकिन ऋषभ पंत मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं। वह मैच का रुख बदलने वाले और मनोरंजन करने वाले खिलाड़ी हैं।
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल
19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड

