Skip to main content

ताजा खबर

19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

morning news headlines (image via getty)
morning news headlines (image via getty)

1. SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक

जारी सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी के 18वें सीजन का फाइनल मैच आज 18 दिसंबर को हरियाणा और झारखंड के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में झारखंड ने 69 रनों से जीत हासिल कर, पहली बार ट्राॅफी को अपने नाम किया है।

तो वहीं, झारखंड को पहली बार ट्राॅफी जिताने में कप्तान व स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने मैच में 49 गेंदों में 6 चौकों व 10 छक्कों की मदद से 101 रनों की कप्तानी पारी खेली।

2. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल में 45 गेंदों में 100 रन बनाकर ईशान किशन ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ा और अभिषेक शर्मा की बराबरी की

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी – नेशनल टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में हरियाणा के खिलाफ झारखंड के लिए ईशान किशन शानदार फॉर्म में थे। झारखंड के कप्तान विकेटकीपर-बल्लेबाज ने सिर्फ 49 गेंदों में 101 रन बनाए (10 छक्के, 6 चौके)।

उन्होंने 45 गेंदों में शतक पूरा किया। यह SMAT में 62 पारियों में किशन का पांचवां शतक था, जो अभिषेक शर्मा के बराबर है। किशन ने SMAT 2025 में 33 छक्के लगाए – जो किसी भी टी20 टूर्नामेंट (इंटरनेशनल या डोमेस्टिक फ्रेंचाइजी) में किसी विकेटकीपर-कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले, एमएस धोनी और निकोलस पूरन के नाम यह रिकॉर्ड था।

3. IND vs SA: आज भारत सीरीज के 5वें और आखिरी T20I मैच में साउथ अफ्रीका का सामना करेगा

भारत और साउथ अफ्रीका इस सीरीज में आखिरी बार आमने-सामने होंगे, क्योंकि पांचवां टी20आई इस ऑल-फॉर्मेट टूर का आखिरी मैच होगा। यह फाइनल मुकाबला शुक्रवार, 19 दिसंबर को अहमदाबाद के विशाल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

4. लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच घने कोहरे की वजह से बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया। इस घटना के बाद बीसीसीआई की सर्दियों में उत्तर भारत में मैच कराने की योजना पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं।

फैंस और नेताओं की आलोचना के बीच बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने माना है कि दिसंबर जनवरी के दौरान मैचों के शेड्यूल पर दोबारा विचार करने की जरूरत है।

5. पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

एक रिपोर्ट के अनुसार, बर्न्स ने टीम के अंदर और बाहर के कामकाज में सुधार की मांग की थी। उन्होंने बेहतर सिस्टम, साफ संवाद और प्रोफेशनल माहौल की बात उठाई थी। लेकिन उनकी यह कोशिश कुछ अधिकारियों को पसंद नहीं आई। बर्न्स का कहना है कि उनसे कहा गया कि उनके मानक इटली क्रिकेट के मौजूदा मानकों से ज्यादा ऊंचे हैं।

बर्न्स ने अपने साथियों को लिखे एक संदेश में कहा कि उनका मकसद हमेशा टीम को मजबूत बनाना था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके खिलाफ गलत और भ्रामक बातें फैलाई गईं, ताकि खराब प्रबंधन को छिपाया जा सके। उनके अनुसार, कई लोगों को सच्चाई की पूरी जानकारी नहीं दी गई।

6. हरमनप्रीत कौर भारत की कप्तानी करने के लिए सही व्यक्ति हैं: पूर्व कप्तान

न्यूज18 के अनुसार, अंजुम चोपड़ा ने कहा, “पिछले इतने सालों से मेरा पर्सनल मानना ​​है कि हरमनप्रीत कौर एक मैच-विनर हैं। मुझे नहीं लगता कि मुझे और कुछ कहने की जरूरत है। वह इस इंडियन टीम की कप्तानी करने के लिए सबसे सही इंसान हैं।”

7. ‘टी20 वर्ल्ड कप से पहले बुमराह का वर्कलोड अहम होगा’ – उथप्पा ने भारत से स्टार पेसर को बचाने की अपील की

उथप्पा ने जियोहॉटस्टार पर कहा, “वह एक पक्का मैच विनर है, और उसके वर्कलोड को मैनेज करना बहुत जरूरी है। तेज गेंदबाजी शायद इस खेल की सबसे मुश्किल स्किल है, और बुमराह इसे तेज गति से और मुश्किल एक्शन के साथ करता है।”

8. Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में ग्लेन मैकग्रा को पीछे छोड़ने के बाद नेथन लायन ने दी प्रतिक्रिया

एडिलेड में तीसरे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन, अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया और एक यादगार पल बनाया।

इस ऑफ-स्पिनर ने दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। लियोन ने इस उपलब्धि को ‘विनम्र करने वाला’ बताया, क्योंकि उन्होंने अपने बचपन के हीरो में से एक को पीछे छोड़ने के बारे में बात की।

আরো ताजा खबर

मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!

T20 World Cup 2026 (image via getty) शनिवार, 20 दिसंबर को, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सिलेक्शन कमेटी उस टीम को चुनेगी जो अगले साल...

IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान

Kapil Dev and Gautam Gambhir (image via getty) 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान कपिल देव ने कहा कि गौतम गंभीर भारतीय टीम के मैनेजर बन सकते हैं, लेकिन कोच...

IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल

IND vs SA: Shubman Gill (image via getty) भारतीय उप-कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20आई मैच से पहले टीम इंडिया के साथ अहमदाबाद पहुंचे, लेकिन...

SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक 

Ishan Kishan (Image Credit- Twitter X) SMAT 2025 Final, Haryana vs Jharkhand: जारी सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी के 18वें सीजन का फाइनल मैच आज 18 दिसंबर को हरियाणा और झारखंड...