Skip to main content

ताजा खबर

Delhi Premier League 2024: Purani Dilli 6 ने ऋषभ पंत और इशांत शर्मा को किया अपनी टीम में शामिल

Rishabh Pant (Photo Source: BCCI/IPL)

दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के खिलाड़ियों का ड्राफ्ट 2 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में ऋषभ पंत, इशांत शर्मा, आयुष बडोनी, अनुज रावत और हर्षित राणा के ऊपर बड़ी बोली लगाई गई। Purani Dilli 6 फ्रेंचाइजी ने ऋषभ पंत और इशांत शर्मा को अपनी टीम में शामिल किया, जबकि नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर ने हर्षित राणा को ड्राफ्ट किया।

यश धुल आगामी टूर्नामेंट में सेंट्रल दिल्ली किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें, इस ड्राफ्ट में दिल्ली के कुल 270 खिलाड़ी शामिल थे। इनमें से कुछ ऐसे खिलाड़ी भी थे, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में और राष्ट्रीय टीम की ओर से घरेलू क्रिकेट में भाग लिया हुआ है।

Purani Dilli 6 ने आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को अपनी टीम में शामिल किया है। इन दोनों के अलावा बेहतरीन ऑलराउंडर ललित यादव को भी शामिल किया गया है, जबकि ऑलराउंडर शिवम शर्मा भी इसी फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा Purani Dilli 6 ने अर्पित राणा और युवा तेज गेंदबाज प्रिंस यादव को भी ड्राफ्ट किया है।

वेस्ट दिल्ली लायंस ने सबसे पहले ऋतिक शौकीन को अपनी टीम में शामिल किया और फिर नवदीप सैनी को चुना। मध्यक्रम के बल्लेबाज देव लकड़ा और गेंदबाजी ऑलराउंडर दीपक पूनिया को भी वेस्ट दिल्ली लायंस की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। ऑफ़ स्पिनर शिवांक वशिष्ठ भी टीम के पहले पांच ड्राफ्ट में शामिल है।

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर ने हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है। हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और 13 मैच में 19 विकेट झटके थे। यही नहीं उनके इसी प्रदर्शन की वजह से युवा तेज गेंदबाज इस समय श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के साथ है।

सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने यश धुल को अपने स्क्वॉड में शामिल किया

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर ने लेग स्पिनर सुयश शर्मा को भी ड्राफ्ट किया है, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने यश धुल को अपनी टीम में जगह दी है। यश के अलावा टीम में बेहतरीन स्पिनर प्रिंस चौधरी भी है।

ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज अनुज रावत को ड्राफ्ट किया है, जिन्होंने आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। सिमरजीत सिंह भी ईस्ट दिल्ली राइडर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे, जबकि टीम ने हिम्मत सिंह को भी जगह दी है। हर्ष त्यागी भी इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा है।

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने आयुष बडोनी को ड्राफ्ट किया है, जिन्हें आईपीएल के हालिया सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा गया। इसके अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल किया गया है। बल्लेबाजी ऑलराउंडर सुमित माथुर और युवा खिलाड़ी प्रियांशु आर्य को भी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से दिल्ली प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में खेलते हुए देखा जाएगा।

আরো ताजा खबर

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

IND vs SA 3rd t20i (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला...

IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय

Varun Charavarthy (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी...

जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

brett lee (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब...

‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

Rovman Powell (Image credit Twitter – X) वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पाॅवेल ने अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानी को लेकर संतोष और गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज टी20...