
Buchi Babu Tournament (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जारी बूची बाबू टूर्नामेंट (Buchi Babu Tournament) में गेंदबाजी में हाथ आजमाते हुए नजर आए हैं। हालांकि, उनका यह फैसला कुछ सही नहीं रहा, और गेंदबाजी करते हुए उन्होंने एक हाई फुलटाॅस गेंद फेंक दी, जिसके बाद वे माफी मांगते हुए नजर आए।
दूसरी ओर, सूर्या द्वारा फेंकी गई इस हाई फुलटाॅस गेंद की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। गौरतलब है कि जारी टूर्नामेंट में एक मैच तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) और मुंबई के बीच खेला जा रहा है।
तो वहीं इस मैच के खेल के तीसरे दिन पहले सेशन के आखिरी ओवर को सूर्या ने फेंकने का फैसला किया, लेकिन इस दौरान ओवर की तीसरे गेंद को फेंकते हुए वह कंट्रोल खो बैठे, और एक हाई फुलटाॅस स्ट्राइक पर मौजूद आतिश एसआर को फेंक बैठे।
इस दौरान मौका देख, बल्लेबाज गेंद पर तेज प्रहार करते हुए पुल शाॅट खेलता है। तो वहीं इस शाॅट की वजह से शाॅट लेग पर खड़े फील्डर को झुकने पर मजबूर होना पड़ा। हालांकि, जैसे ही सूर्या ने यह गेंद फेंकी तो उन्होंने तुरंत हाथ उठाकर माफी मांगी।
देखें किस तरह सूर्यकुमार ने फेंकी ये हाई फुलटाॅस गेंद
— Cricket Cricket (@cricket543210) August 29, 2024
दूसरी ओर, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने काॅन्ट्रैक्ट बल्लेबाज खिलाड़ियों को सख्त हिदायत दी है कि वे पार्ट टाइम गेंदबाजी करना शुरू करें। शायद इसी वजह से अब भारतीय टीम के बल्लेबाज अक्सर गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं।
साथ ही यह पहली बार नहीं है जब सूर्यकुमार यादव गेंदबाजी करते हुए नजर आए हों। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज के आखिरी मैच में गेंदबाजी की थी और दो विकेट निकालकर मैच सुपर ओवर में पहुंचाया था, जहां भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

