
Jasprit Bumrah and Pat Cummins (Image Credit- Twitter X)
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच शुरू होने वाली बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) टेस्ट सीरीज का क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर को पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच से हो रही है।
दूसरी ओर, इस सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की घातक गेंदबाजी का डर सताने लगा है। सीरीज से पहले कमिंस ने बुमराह को लेकर बड़ा बयान भी दिया है। कमिंस का कहना है कि बुमराह आगामी सीरीज में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि बीटीजी के शुरू होने से पहले, हाल में ही आयोजित एक मीडिया काॅन्फ्रेंस में पैट कमिंस ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा- मैं बुमराह का बहुत बड़ा फैन हूं, वह शानदार गेंदबाज हैं और सीरीज में भारत के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। वह उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में काफी क्रिकेट खेला है।
दूसरी ओर, बुमराह द्वारा बीजीटी में किए गए प्रदर्शन के बारे में आपको बताएं तो उन्होंने खेले गए 7 मैचों में 32 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने साल 2018-19 में हुए सीरीज में 21 विकेट लेकर सभी को चौंका दिया था। बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। देखने लायक बात होगी कि आगामी बीजीटी सीरीज में उनका प्रदर्शन कैसा रहने वाला है?
बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) का फुल शेड्यूल
पहला टेस्ट 22-26 नवंबर: पर्थ स्टेडियम, पर्थ
दूसरा टेस्ट 6-10 दिसंबर: एडिलेड ओवल, एडिलेड
तीसरा टेस्ट 14-18 दिसंबर: द गाबा, ब्रिसबेन
चौथा टेस्ट 26-30 दिसंबर: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट 3-7 जनवरी: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

