
Sydney Sixers vs Sydney Thunder (Image Credit- Twitter X)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर (David Warner) जारी बिग बैश लीग 2024-25 में शानदार फील्डिंग करते हुए नजर आए हैं। वाॅर्नर द्वारा की गई इस शानदार फील्डिंग की वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रही है।
वायरल वीडियो में वाॅर्नर को मैदान पर चीते की फुर्ती के साथ फील्ड करते हुए देखा गया, और उन्होंने अपने शानदार स्किल से सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज जैक एडवर्ड्स को 28 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन का रास्ता भी दिखाया। मैदान पर भागते हुए वाॅर्नर ने तेजी से गेंद को पकड़कर सीधे स्टंप पर दे मारा, जिससे उनकी टीम को एक बहुमूल्य रन-आउट के रूप में विकेट मिला।
देखें David Warner की यह इंटरनेट पर वायरल वीडियो
Nice piece of work by David Warner.👏#BBL2024pic.twitter.com/lVPy3swj66
— CricTracker (@Cricketracker) December 21, 2024
सिडनी सिक्सर्स बनाम सिडनी थंडर मैच का हाल
सिडनी शोग्राउंड स्टेडियम मैदान पर खेले गए इस मैच के बारे में आपको बताएं, तो डेविड वाॅर्नर की अगुवाई वाली सिडनी थंडर को मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 163 रन बनाए।
टीम के लिए कैमरन बेनक्राॅफ्ट ने 52 गेंदों में 70 रनों की नाबाद पारी खेली, तो ओलीवर डेविस ने 47 रन बनाए। हालांकि, कप्तान वाॅर्नर सिर्फ 17 रन ही बना पाए। तो वहीं सिडनी सिक्सर्स की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए, तो अकील हुसैन और बेन डुवारिश को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा सीन एबाॅट को 1 सफलता मिली।
इसके बाद जब सिडनी सिक्सर्स सिडनी थंडर से मिले 164 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को पारी की आखिरी गेंद पर पांच विकेट खोकर रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया।
थंडर टीम के लिए विकेटकीपर जोश फिलिप ने 35 रनों की पारी खेली, तो जैक एडवर्ड्स ने 28 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा जाॅर्डन सिल्क 36* और बेन डुवारिश 20* रन बनाकर नाबाद रहे। सिक्सर्स के लिए गेंदबाजी में लाॅकी फर्ग्यूसन ने 2 और डेनियल सैम ने 1 विकेट हासिल किया।
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ

