

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2025 ‘व्हाइट-बॉल’ दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी। प्रशंसकों तथा खिलाड़ियों में इस श्रृंखला को लेकर बहुत उत्साह है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि मेलबर्न में खेले जाने वाले टी20आई मैच की सभी टिकटें ‘सोल्ड आउट’ हो चुकी हैं। दोनों दल इस ग्राउंड पर 31 अक्टूबर को एक-दूसरे का सामना करेंगे।
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से आरंभ होगा, जिसके उपरांत दोनों दलों के बीच पाँच टी20आई श्रृंखला खेली जाएगी। सभी फैंस और क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक बहुत ही रोचक श्रृंखला होगी। शुभमन गिल की अगुवाई में पहली बार भारतीय टीम एकदिवसीय फॉर्मेट खेलेगी।
भारतीय टीम में एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को देखा जाएगा। दोनों ही खिलाड़ी फरवरी में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार भारतीय जर्सी में खेलते नजर आएंगे। सभी फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का समर्थन करने हेतु ग्राउंड पर उपस्थित होंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टिकटों को लेकर दी सूचना
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि बीकेटी टायर्स पुरुष वनडे और टी20आई श्रृंखला के लिए कुल 1,75,000 से अधिक टिकट बिक चुके हैं, जबकि आठ मैचों के लिए सिर्फ 30,000 से अधिक टिकट ही बचे हैं।
सिडनी और मनुका ओवल में होने वाले मैचों के लिए टिकटों का सार्वजनिक कोटा पहले ही खत्म हो चुका है। वहीं, एडिलेड वनडे और गाबा टी20आई के टिकट भी लगभग बिक चुके हैं, जिनमें से प्रत्येक के लिए 5,000 से कम टिकट ही उपलब्ध हैं। सीए के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने श्रृंखला की लोकप्रियता के कारण एमसीजी (MCG) में होने वाले मैच के टिकट पूरी तरह बिक जाने की भी बात कही।
गौर फरमाने की बात तो यह है कि अधिकतम टिकटों की बिक्री भारतीय फैंस द्वारा की गई है। 16 प्रतिशत टिकटें भारतीय फैन ग्रुप्स द्वारा खरीदी गई हैं, जिनमें से भारत आर्मी ने 2400 तो वहीं फैंस इंडिया ने 1400 टिकटों की खरीद की है। ब्रिसी बनियास और इंडियन कम्युनिटी ऑफ गोल्ड कोस्ट जैसे सामुदायिक समूहों ने भी सैकड़ों टिकट सुरक्षित किए हैं।
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

