
Nasser Hussain and Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter X)
पांच मैचों की BGT टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। तो वहीं इस सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से स्टैंड इन कप्तान जसप्रीत बुमराह ने एक साइलेंट हीरो की तरह भूमिका निभाई।
मुकाबले में उन्होंने आसानी से ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट झटके और भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 295 रनों से बड़ी और ऐतिहासिक जीत दिलाने में मदद की। हालांकि, बीजीटी सीरीज के शुरू होने से पहले विराट कोहली की फॉर्म और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति हावी रही, वहीं बुमराह के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन ने मेहमान टीम को सीरीज में 1-0 से बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
दूसरी ओर, बीजीटी सीरीज के शुरू होने से पहले भारत को, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तीखी आलोचना भी देखने को मिली थी। तो वहीं जब बुमराह भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, तो उनको लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने बड़ा बयान दिया है।
Nasser Hussain ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि बीजीटी सीरीज को लेकर स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पर बात करते हुए हुसैन ने कहा- उसके (जसप्रीत बुमराह) पास धीमी गेंद है, यॉर्कर है, बाउंसर है। मैं खेल से पहले सोच रहा था, वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा था और मैं देख रहा था, कि सारा ध्यान कोहली पर था, और रोहित शर्मा वहां नहीं थे।
हुसैन ने आगे कहा- स्टीव स्मिथ जैसे क्या ये महान खिलाड़ी रन बना पाएंगे। मुझे वास्तव में लगा कि उन्होंने (ऑस्ट्रेलिया मैनेजमेंट) ने बुमराह के बारे में बात नहीं की। यह शायद इसलिए था, क्योंकि वह एक गेंदबाज है। बड़ी सीरीज में बल्लेबाजों को अधिक हाइलाइट किया जाता है। वे बुमराह के बारे में बात नहीं करते, सारा ध्यान विराट कोहली, रोहित शर्मा पर था।
15 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

