
Sunil Gavaskar (Image Credit- Twitter X)
इस साल के अंत में भारत पांच मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होगी। भारतीय क्रिकेट फैंस के साथ ऑस्ट्रेलियाई फैंस भी इस सीरीज का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट में यह सीरीज काफी अहम मानी जाती है, जो पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलन बाॅर्डर के सम्मान में खेली जाती है।
दूसरी ओर, अब खबर आ रही है कि इस सीरीज के दौरान पूर्व भारतीय खिलाड़ी और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) 7 क्रिकेट (7Cricket) के लिए कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे।
गौरतलब है कि 7 क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का घरेलू क्रिकेट ब्राॅडकास्टर है, जो देश में होने वाले ज्यादातर क्रिकेट को कवर करता है। तो वहीं अब इस ब्राॅडकास्टर के लिए गावस्कर आगामी बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के दौरान कमेंट्री करते हुए नजर आने वाले हैं।
Sunil Gavaskar will be doing commentary for 7Cricket in the Border Gavaskar Trophy. pic.twitter.com/0aLzov5p93
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 29, 2024
बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी का फुल क्रिकेटिंग शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर – पर्थ स्टेडियम, पर्थ
दूसरा टेस्ट मैच 4 से 10 दिसंबर – एडिलेड ओवल, एडिलेड
तीसरा टेस्ट मैच 14 से 18 दिसंबर – द गाबा, ब्रिसबेन
चौथा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर – मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी 2025 – सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
भारत ने पिछली बार नाम की थी यह सीरीज
गौरतलब है कि आखिरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज भारतीय सरजमीं पर खेली गई थी। भारत ने उस समय चार मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। सीरीज के नागुपर में हुए पहले मैच को भारत ने पारी और 132 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया था।
तो वही दिल्ली में हुए दूसरे मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की थी। हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में हुए तीसरे टेस्ट मैच को 9 विकेट से अपने नाम किया था। लेकिन इसके बाद अहमदाबाद में हुआ चौथा टेस्ट मैच ड्राॅ पर खत्म हुआ था।
खैर, देखने लायक बात होगी कि क्या इस बार भारत बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी को बरकरार रख पाती है या नहीं?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

