

होबार्ट हरिकेन्स ने अपने लंबे 11 साल के इंतज़ार को ख़त्म करते हुए महिला बिग बैश लीग 2025 का ख़िताब जीत लिया है। उन्होंने होबार्ट के बेलेरिव ओवल में हुए फ़ाइनल मुक़ाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स पर आठ विकेट से एकतरफ़ा जीत दर्ज़ की और प्रतियोगिता का पहला ख़िताब अपने नाम किया। लीग चरण में शीर्ष पर रहने के बाद हरिकेन्स ने फाइनल मुकाबले में भी उसी गति को बनाए रखा और गेंद और बल्ले दोनों से स्कॉर्चर्स की चुनौती को ध्वस्त कर दिया।
यह जीत मुख्य रूप से साउथ अफ्रीकी स्टार लिजले ली के शानदार बल्लेबाज़ी प्रदर्शन के दम पर सुनिश्चित हुई। 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ली ने अकेले ही हरिकेन्स को खिताब तक पहुँचाया। उन्होंने मात्र 44 गेंदों में 77 रन की नाबाद तूफ़ानी पारी खेली जो महिला बीबीएल फ़ाइनल में अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।
उनका आक्रामक इरादा पहली ही गेंद से स्पष्ट था, जब लिज़ेल ली ने पहले ओवर में तीन चौके मारे और स्कॉर्चर्स के गेंदबाज़ों को जमने का कोई मौक़ा नहीं दिया। ली ने पहले डैनी व्याट-हॉज के साथ 49 रन जोड़े और फिर नैट साइवर-ब्रंट (35) के साथ मिलकर 77 रनों की मैच-जिताऊ साझेदारी की। हरिकेन्स ने पाँच ओवर शेष रहते आराम से लक्ष्य हासिल कर लिया।
स्कॉर्चर्स का संघर्ष और हरिकेन्स की शानदार गेंदबाज़ी
इससे पहले, पर्थ स्कॉर्चर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया, परन्तु उनकी पारी में कभी गति नहीं आ पाई। बेथ मूनी को पॉवरप्ले में तीन जीवनदान मिले लेकिन वह केवल 33 रन ही बना सकीं। कप्तान सोफ़ी डिवाइन ने भी धीमी शुरुआत की और कुछ छक्के मारने के बाद, 17वें ओवर में तब स्टंप आउट हो गईं जब टीम को उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी। टीम की पूरी पारी में बड़ी साझेदारियाँ बनाने में विफल रहने के कारण स्कॉर्चर्स 5 विकेट पर 137 रन का कमज़ोर स्कोर ही खड़ा कर पाई।
हरिकेन्स के गेंदबाज़ों का प्रदर्शन अनुशासित और प्रभावशाली रहा। लिन्सी स्मिथ ने केवल दो ओवरों में 4 रन देकर दो विकेट लिए। हीथर ग्राहम ने भी दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, जिससे पर्थ कभी भी बड़े शॉट्स खेलने में कामयाब नहीं हो सकी। जीत के बाद हरिकेन्स की कप्तान एलिस विलानी ने मज़ाकिया लहजे में बताया कि उन्होंने अपनी जीत की स्पीच के दो वर्ज़न तैयार किए थे।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
“हमने एक-दूसरे से कुछ वादा किया था” रोहित शर्मा ने 10वीं सालगिरह पर रितिका सजदेह के लिए किया दिल छू लेने वाला पोस्ट

