Skip to main content

ताजा खबर

28 सितंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X)
Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X)

1. Women’s World Cup 2025: आईसीसी ने कमेंट्री पैनल और ब्राॅडकास्टर्स टीम की घोषणा की

आईसीसी ने इस बार बेहद अनुभवी और लोकप्रिय कमेंटेटर्स की टीम चुनी है। महिला खिलाड़ियों में मेल जोन्स, इसा गुहा, मिथाली राज, सना मीर और अंजुम चोपड़ा जैसी दिग्गज शख्सियतें शामिल हैं। वहीं पुरुष कमेंटेटर्स में ऐरन फिंच, कार्लोस ब्रैथवेट, इयान बिशप और दिनेश कार्तिक जैसे नाम होंगे। इनके अलावा एलन विल्किंस, जतिन सप्रू और रौनक कपूर भी प्रसारण टीम का हिस्सा होंगे।

2. AFG VS BAN: इंजरी के चलते अफगानिस्तान दौरे से बाहर हो सकते हैं लिटन दास

बांग्लादेश के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान लिटन दास पीठ में दर्द के चलते, आने वाले अफगानिस्तान दौरे से हो सकते हैं। 30 वर्षीय लिटन दास ने जारी एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के विरुद्ध दोनों मुकाबलों में कमर में चोट के कारण भाग नहीं लिया था। साथ ही बांग्लादेश फाइनल में जगह बनाने से भी चूक गई।

3. Asia Cup 2025, Final: मिनटों में बिके सभी 28 हजार टिकट, दुबई में होगा ऐतिहासिक महामुकाबला

रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के फाइनल मैच के लिए सभी टिकट बिक चुके हैं। कुल 28,000 सीटें बुक हो चुकी हैं। प्रशंसक इस ऐतिहासिक मैच के साक्षी बनने जा रहे हैं, क्योंकि टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में पहली बार दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच पहले हुए मैच में भी काफी भीड़ देखी गई थी। 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज का मैच लगभग 20,000 दर्शकों ने देखा था, जबकि 21 सितंबर को सुपर फोर का मैच लगभग 17,000 दर्शकों ने देखा।

4. Asia Cup 2025: ‘खिलाड़ियों को खुलकर प्रतिक्रिया देने की आजादी देता हूं’ – भारत-पाक मुकाबले से पहले बोले सलमान आगा

पाकिस्तानी कप्तान ने शनिवार को फाइनल मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “अगर कोई खिलाड़ी मैदान में आक्रामक रवैया अपनाना चाहता है, तो इसमें क्या बुराई है? अगर आप किसी तेज गेंदबाज को आक्रामकता दिखाने से रोकेंगे, तो फिर उसका क्या मतलब रह जाएगा? हर खिलाड़ी जानता है कि अपने इमोशन्स को कैसे कंट्रोल करना है। मैं खिलाड़ियों को मैदान में अपनी मर्जी से रिएक्ट करने की आजादी देता हूं। जब तक वे किसी का अपमान नहीं करते और नियमों का पालन करते हैं, तब तक मुझे कोई दिक्कत नहीं है।”

5. बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बने मिथुन मन्हास, सेलेक्शन कमिटी में इन पूर्व क्रिकेटरों को मिली जगह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आज 28 सितंबर को मुंबई स्थित मुख्यालय में बोर्ड की 94वीं आम बैठक हुई। इस बैठक में पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास को बोर्ड का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है। इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा व आरपी सिंह को नेशनल टीम के सेलेक्शन पैनल में शामिल किया गया है।

6. सुनील गावस्कर की इस बात को मानकर पाकिस्तान को एशिया कप फाइनल में ढेर कर सकती है टीम इंडिया

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी एशिया कप 2025 का फाइनल मैच आज 28 सितंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस फाइनल मैच से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी व वर्ल्ड कप 1983 विजेता भारतीय टीम के सदस्य सुनील गावस्कर ने कहा- मैं बस यही कहूंगा कि वह मैदान पर सभी खिलाड़ी कुछ गेंदें खेलकर परिस्थिति का जायजा लें। तेज, उछाल या टर्न गेंद की चांज करें। लेकिन अपना स्वभाविक खेल खेलने से पहले कुछ गेंद खेलना हर खिलाड़ी के लिए बेहतर होता है।

7. अगर पाकिस्तान आतंक का अड्डा है, तो उसके साथ क्रिकेट क्यों खेल रहे हैं? कांग्रेस नेता उदित राज का बड़ा बयान

हाल में कांग्रेस नेता उदित राज ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा- अगर पाकिस्तान आतंक का अड्डा है, तो उसके साथ क्रिकेट क्यों खेल रहे हैं। क्या यह अमित शाह के बेटे जय शाह के पैसा कमाने के हित के बारे में है। पाकिस्तान को आतंकवादी कहना व उसके साथ क्रिकेट खेलना, दोहरा चरित्र दिखाता है। दर्शक जो क्रिकेट देख रहा है, उसके पीछे गहरे राज छिपे हैं।

8. Asia Cup 2025 Final: हाईवोल्टेज फाइनल से पहले इन चीजों पर लगा बैन

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले फाइनल मैच से पहले दुबई पुलिस ने स्टेडियम के अंदर ले जाने वाले कुछ चीजों पर बैन लग दिया है। इन चीजों में रिमोट कंट्रोल डिवाइस, एनिमल, पावरबैंक, लेजर पेन, ग्लास का सामना, ध्रुमपान, धारधार चीज और फ्लैग व बैनर पर बैन लगा दिया है।

আরো ताजा खबर

16 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

morning news headlines (image via getty) 1. Ashes 2025-26: कमिंस और लायन की वापसी; ख्वाजा के लिए अभी भी कोई जगह नहीं उस्मान ख्वाजा को एडिलेड टेस्ट के लिए प्लेइंग...

IPL 2026 मिनी ऑक्शन: 10 टीमें खर्च करेंगी कुल 237.55 करोड़, 77 स्लॉट्स भरने को तैयार!

IPL 2026 mini auction (image via X) इंडियन प्रीमियर लीग 2026 का मिनी-ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा, जिसमें 77 स्लॉट भरे जाने हैं। पूल में कई बड़े...

आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’

Rahul Chahar (Image credit Twitter – X) IPL 2026 मिनी ऑक्शन से पहले भारतीय लेग-स्पिनर राहुल चाहर ने खुलकर अपनी पसंदीदा टीम के बारे में बात की है। 26 साल...

IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए 

IPL 2026 auction (Image credit Twitter – X) भारतीय क्रिकेट फैंस को जितनी बेसब्री से आईपीएल के ऑक्शन का इंतजार रहता है, शायद ही ऐसा इंतजार किसी टूर्नामेंट के लिए...