
Jofra Archer. (Image Source: Getty Images)
1) मेरे बुरे समय में सिर्फ ऋषभ पंत ने काॅल किया: पृथ्वी शाॅ
एक समय महान सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का मिला-जुला रूप कहे जाने वाले युवा क्रिकेटर, पृथ्वी शाॅ का करियर जितनी तेजी से ऊपर चढ़ा उतनी ही तेजी से नीच भी आया। अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगाकर सुर्खियां बटोरने वाले शाॅ, साल 2021 से टीम इंडिया के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेले हैं। इसके अलावा फिटनेस कारणों के चलते शाॅ को पिछले साल मुंबई क्रिकेट टीम में रणजी ट्राॅफी के घरेलू सीजन के लिए भी शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद वह आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर नहीं आए, क्योंकि उन्हें ऑक्शन में कोई भी खरीददार नहीं मिला। (पढ़ें पूरी खबर)
2) जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे, रिपोर्ट आई सामने
भारतीय फैन्स को जिस बात का सबसे अधिक डर था, आखिरकार वही हुआ। जसप्रीत बुमराह के एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होने की पूरी संभावना है। उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए यह फैसला लिया जा रहा है। बुमराह के 10 जुलाई से लंदन में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए वापस आने की उम्मीद है। (पढ़ें पूरी खबर)
3) RCB में विराट कोहली के चेले ने MLC 2025 में चार छक्के जड़कर मचाई सनसनी, देखें वीडियो
इस समय अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट 2025 का तीसरा सीजन खेला जा रहा है। अभी तक टूर्नामेंट में कुछ कमाल के मैच देखने को मिले हैं। तो वहीं, इसी क्रम में टूर्नामेंट का 16वां मैच सीटल ऑर्कस और सैन फ्रांससिको यूनिकाॅन्स के बीच खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में आईपीएल में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से खेलने वाले कैरेबियाई ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने चार गेंदों पर चार छक्के लगाकर सुर्खियां बटोर ली हैं। इसको लेकर एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
4) ‘मेरे पैरेंट्स नाराज और परिवार अलग हो गया था’, शिखर धवन ने ब्रिटिश गर्लफ्रेंड को घर लाने वाली घटना का किया खुलासा
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 2006 के एक घटना के बारे में खुलासा किया है, जब वह भारत ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद अपनी ब्रिटिश गर्लफ्रेंड को घर ले आए थे। धवन ने गर्लफ्रेंड को अपने पैरेंट्स से मिलवाया और उनके माता-पिता इसके लिए धवन से काफी नाराज हुए थे। उन्होंने यह भी बताया कि एक रिश्तेदार ने उनके परिवार से मिलना बंद कर दिया था। (पढ़ें पूरी खबर)
5) ENG vs IND 2025: इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान, 4 साल बाद जोफ्रा आर्चर की हुई वापसी
जोफ्रा आर्चर चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। उन्हें अगले सप्ताह एजबेस्टन में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। हेडिंग्ले में पांच विकेट की जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने के बाद इंग्लैंड ने आर्चर को टीम में शामिल किया। बता दें कि दूसरा टेस्ट बुधवार, 2 जुलाई से शुरू होने वाला है। (पढ़ें पूरी खबर)
6) पूर्व क्रिकेटर ने रवींद्र जडेजा की पांचवें दिन की गेंदबाजी पर कह दी बड़ी बात
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वरुण आरोन ने हेडिंग्ले, लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पांचवें दिन रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी की आलोचना की है। आरोन ने कहा कि बाएं हाथ के स्पिनर लगातार रफ को निशाना बनाने में विफल रहे और अक्सर बहुत छोटी या बहुत फुल और तेज गेंदबाजी कर रहे थे। वरुण आरोन ने यह भी कहा कि जडेजा अक्सर गेंद को विकेट के बीच में पिच करते थे, जिससे बेन डकेट को इंग्लैंड के सफल पीछा के दौरान आसानी से रिवर्स स्वीप करने का मौका मिला। रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 24 ओवर में 104 रन देकर 1 विकेट लिया, जिससे मेजबान टीम ने पांच विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। (पढ़ें पूरी खबर)
7) T20: फटाफट क्रिकेट का रोमांच होगा दोगुना! ICC ने प्लेइंग कंडीशन में किया बदलाव, अब इतने ओवर का होगा पावरप्ले
आईसीसी की वेबसाइट पर तालिका में कहा गया है कि छह ओवर की पारी के लिए 1.5 ओवर पावरप्ले के होंगे, सात ओवर की पारी के लिए 2.1 ओवर पावरप्ले के होंगे, आठ ओवर की पारी के लिए 2.2 ओवर, जबकि नौ ओवर की पारी के लिए 2.4 ओवर पावरप्ले के होंगे। 10 ओवर की पारी के लिए तीन ओवर पावरप्ले के होंगे। 11 ओवर की पारी के लिए 3.2 ओवर पावरप्ले के होंगे, 12 ओवर की पारी के लिए 3.4 ओवर पावरप्ले के होंगे। इसी प्रकार, 13 ओवर की पारी के लिए 3.5 ओवर का पावरप्ले होगा, 14 ओवर की पारी के लिए 4.1 ओवर का पावरप्ले होगा, 15 ओवर की पारी के लिए 4.3 ओवर का पावरप्ले होगा और 16 ओवर की पारी के लिए 4.5 ओवर का पावरप्ले का नियम बनाया गया है। इससे ज्यादा ओवर की पारी होने पर पावरप्ले के ओवर्स नहीं कटेंगे , यानी छह ओवर का ही पावरप्ले होगा। (पढ़ें पूरी खबर)
8) IND vs ENG: ‘शार्दुल की जगह..’, लीड्स टेस्ट में क्यों हारा भारत? स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताई वजह; उजागर की गलती
स्टुअर्ट ब्रॉड ने ‘फॉर द लव ऑफ क्रिकेट’ में कहा- ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि उन्होंने टीम का चयन गलत किया है। शार्दुल ठाकुर की जगह कुलदीप यादव को खेलना चाहिए था। खास तौर पर पिच के प्रकार और कलाई के स्पिन के खिलाफ इंग्लैंड की संघर्षपूर्ण स्थिति को देखते हुए कुलदीप बड़ा अंतर पैदा कर सकते थे।’ लीड्स टेस्ट में शार्दुल ने कुल दो विकेट लिए। पहली पारी में उन्होंने 6.33 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की थी, लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। दूसरी पारी में उन्हें बेन डकेट और हैरी ब्रूक का विकेट मिला। (पढ़ें पूरी खबर)
9) Stop Clock in Test: ओवर में देरी पर मिलेगी बड़ी सजा, सीमित ओवर के बाद टेस्ट में भी लागू हुआ स्टॉप क्लॉक नियम
आईसीसी की वेबसाइट पर मौजूद टेस्ट मैच की खेलने की परिस्थितियों के अनुसार सीमित ओवरों के क्रिकेट की तरह लंबे प्रारूप में भी धीमी ओवर गति की समस्या से निपटने के लिए स्टॉप क्लॉक का इस्तेमाल किया जाएगा।आईसीसी ने कहा, ‘फील्डिंग टीम को पिछला ओवर पूरा होने के 60 सेकेंड के भीतर अगला ओवर शुरू करने के लिए तैयार होना होगा। मैदान पर इलेक्ट्रॉनिक घड़ी दिखेगी जिस पर शून्य से 60 सेकेंड तक गिनती चलेगी।’ फील्डिंग टीम को इसके बाद दो चेतावनियां दी जाएंगी और तीसरी बार ऐसा होने पर बल्लेबाजी टीम को पांच पेनल्टी रन दिए जाएंगे। आईसीसी ने कहा कि 80 ओवर पूरे होने के बाद इन चेतावनियों को फिर से शून्य कर दिया जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर)