
morning news headlines (image via getty)
1. Ashes 2025-26: पर्थ टेस्ट मैच के शतकवीर ट्रैविस हेड ने इस बात को दिया जीत का क्रेडिट, कहा ‘मैं उनके प्लान…’
इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने सिर्फ़ 83 गेंदों पर 123 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और चार छक्के शामिल थे। मैच के बाद, हेड ने चैनल 7 से बात करते हुए यह स्वीकार किया कि वे इंग्लैंड के आक्रमण के लिए पूरी तरह से तैयार थे। उन्होंने कहा कि वह “उनकी रणनीति, शॉर्ट-पिच गेंदबाजी समेत वे किस प्रकार का प्रहार करेंगे, यह सब जानते थे।”
हेड ने यह भी कहा कि वे दूसरी पारी में ओपन करने की चुनौती के लिए उत्सुक थे। यह निर्णय कोच और कप्तान ने लिया था और वह श्रृंखला के लिए एक आक्रामक टोन सेट करके खुश थे। उन्होंने विनम्रतापूर्वक स्वीकार किया कि यह आक्रामक शैली जोखिम भरी थी। जिसके चलते 31 वर्षीय हेड का मानना है कि वह “आसानी से पहले ही ओवर में आउट भी हो सकते थे।”
2. तैजुल इस्लाम ने शाकिब अल हसन को छोड़ा पीछे, बने बांग्लादेश के सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला में, बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने ढाका में चल रहे दूसरे टेस्ट के दौरान एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है। उन्होंने दिग्गज शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ते हुए बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
3. शुभमन गिल के बाहर होने की वजह से यह स्टार ODI में लीड करेगा – रिपोर्ट
BCCI सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शुभमन गिल आने वाले साउथ अफ्रीका ODI सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। खास बात यह है कि नेशनल सिलेक्टर 30 नवंबर से प्रोटियाज के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए इंडिया टीम की घोषणा करने वाले हैं। इंडिया प्रोटियाज के खिलाफ तीन ODI और पांच मैचों की T20I सीरीज खेलेगा।
4. गौतम गंभीर को बड़ी राहत! दिल्ली हाईकोर्ट ने COVID-19 दवा सप्लाई मामले को लिया वापिस
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और पूर्व सांसद, गौतम गंभीर तथा उनकी फाउंडेशन के खिलाफ लगे आरोपों का सिलसिला, अप्रैल-मई 2021 में शुरू हुआ था। जब दिल्ली कोविड-19 की सबसे घातक लहर का सामना कर रही थी।
उस समय गंभीर के कार्यालय और फाउंडेशन द्वारा एंटीवायरल दवाएं सप्लाई करने की खबरें सामने आई थीं। बाज़ार में इन दवाओं की भारी कमी थी, जिसके कारण आलोचकों ने गंभीर पर अनाधिकृत कब्ज़े और जमाखोरी का आरोप लगाया था।
5. SMAT 2025: विदर्भ ने टूर्नामेंट के लिए की टीम की घोषणा, एक साल बाद हुई उमेश यादव की वापसी
विदर्भ क्रिकेट टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के लिए अपने 17 सदस्यीय दल की घोषणा की है। यह टूर्नामेंट 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक लखनऊ में खेला जाएगा। यह बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता टी-20 प्रारूप में खेली जाएगी। सभी राज्य खेमे इस अहम घरेलू प्रतियोगिता के लिए उत्सुक हैं।
विदर्भ क्रिकेट टीम: हर्ष दुबे (कप्तान), यश ठाकुर (उप-कप्तान), अथर्व तायडे, ध्रुव शोरे, अमन मोखाडे, यश राठौड़, शिवम देशमुख (विकेटकीपर), अक्षय वाडकर, नचिकेत भुते, दर्शन नालकंडे, यश कदम, वरुण बिष्ट, पार्थ रेखाडे, उमेश यादव, प्रफुल्ल हिंगे, दीपेश परवानी, अध्ययन डागा।
6. CSK में ट्रेड होने के बाद संजू सैमसन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस टीम के बने कप्तान
स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैमसन, जिन्होंने हाल ही में आईपीएल 2026 नीलामी से पूर्व राजस्थान रॉयल्स से चेन्नई सुपर किंग्स में अपने बड़े ट्रेड को लेकर सुर्खियां बटोरी थीं, अब आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में अपनी राज्य टीम, केरल का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। यह घरेलू टी-20 टूर्नामेंट 26 नवंबर से शुरू होगा।
रणजी ट्रॉफी में केरल के निराशाजनक प्रदर्शन के उपरांत सैमसन का कार्य प्रतियोगिता जीतने के साथ ही साथ खिलाड़ियों में उत्साह और उमंग वापस लाना भी होगा।
7. IND vs SA 2025: ‘कुलदीप यादव हमारे एक्स-फैक्टर हैं’ – पहले दिन के बाद भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोएशेट
“उसने पहले दिन उस पिच पर तीन विकेट लिए। हम जानते हैं कि कुलदीप का स्ट्राइक रेट जबरदस्त है, वह विकेट लेने वाला बॉलर है और इसीलिए हम उसे चुन रहे हैं। मुझे लगा कि सभी ने अच्छी बॉलिंग की, लेकिन उसे ओवरस्पिन मिलती है, और लाल मिट्टी और विकेट में थोड़ी ज़्यादा पेस के साथ, वह कंडीशन में थोड़ा ज़्यादा असरदार था,” टेन डोएशेट ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा।
8. एशेज 2025-26: ट्रैविस हेड की पर्थ में शानदार बैटिंग देख बेन स्टोक्स ‘हैरान’
स्टोक्स ने ब्रॉडकास्टर्स से कहा, “हम थोड़े हैरान हैं। ट्रैविस हेड की वह पारी बहुत शानदार थी। यह काफी फ्रेश है, इस समय काफी फ्रेश है, लेकिन, हे भगवान, वह एक बड़ी पारी थी। इसने हमारी सांसें रोक दी।”
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

