Skip to main content

ताजा खबर

20 जून, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

20 जून, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Shubman Gill & Ravi Shastri (Photo Source: Getty Images)

1) इंग्लैंड दौरे पर रोहित-विराट को बहुत मिस करने वाले हैं केएल राहुल, पहले टेस्ट से पहले कही दिल की बात

इंग्लैंड-भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो रही है। पहला मैच हेडिंग्ली, लीड्स में भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। हालांकि, इस टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से अनुभवी विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के दौरान रोहित-कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। तो वहीं, रोहित की गैर-मौजूदगी में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल ने, इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले बड़ा बयान दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IPL 2025 ने व्यूअरशिप के मामले में स्थापित किए नए कीर्तिमान, फाइनल मैच ने बनाया ‘महारिकाॅर्ड’

आईपीएल 2025 ने व्यूअरशिप के मामले में नए रिकाॅर्ड स्थापित किए हैं। बता दें कि आईपीएल के रोमांचक 18वें सीजन को लेकर हाल में ही आधिकारिक ब्राॅडकास्टर जियोस्टार ने आंकड़े जारी किए हैं, जो काफी बड़े हैं। इन आंकड़ों ने व्यूअरशिप के मामले में नया रिकाॅर्ड स्थापित किया है। इसके अलावा आईपीएल 2025 का फाइनल मैच, अब तक का सबसे ज्यादा व्यूअरशिप हासिल करने वाला पहला टी20 मैच बन गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

3) धवन बने ‘दुर्योधन’ तो चहल बने ‘शकुनि’ मामा, महाभारत का सीन किया रिक्रिएट, वायरल हुई वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज व गब्बर के उपनाम से मशहूर शिखर धवन की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में धवन ने अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल ने महाभारत टीवी सीरियल का एक सीन रिक्रिएट किया है, जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहे इस वीडियो में शिखर धवन ने धृतराष्ट्र पुत्र दुर्योधन का किरदार निभाया है, तो युजवेंद्र चहल ने गांधार नरेश शकुनि मामा का किरदार निभाया है। इस वीडियो में दोनों ने महाभारत के एक सीन को रिक्रिएट किया है। वायरल वीडियो में दोनों की परफेक्ट टाइमिंग और मजाकिया अंदाज को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

4) India vs England Live Streaming: आज से होगा IND vs ENG टेस्ट सीरीज का आगाज, जानें कहां और कैसे देखें LIVE

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज आज यानी शुक्रवार, 20 जून से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले के लीड्स मैदान पर खेला जाना है। IND vs ENG पहला टेस्ट भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -शुभमन गिल और बेन स्टोक्स- आधा घंटा पहले यानी 3 बजे मैदान पर उतरेंगे। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहला टेस्ट शुक्रवार, 20 जून से 24 जून के बीच खेला जाएगा। भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट का लाइव टेलिकास्ट सोनीस्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। पहले टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग भारतीय फैंस जियोहॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

5) 495 रनों के जवाब में श्रीलंका का धमाकेदार जवाब, पथुम निसांका दोहरे शतक से चूके

पथुम निसांका की शतकीय पारी के दम पर श्रीलंका ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय चार विकेट पर 368 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश ने पहली पारी में 495 रन बनाये थे, जिससे श्रीलंकाई टीम 127 रन पीछे है। अपने देश में पहला टेस्ट शतक जड़ने वाले निसांका दोहरे शतक से मामूली अंतर से चूक गए जब उन्हें हसन महमूद ने क्लीन बोल्ड किया। सुबह के सत्र में बंगलादेश को 495 रन के स्कोर पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी पथुम निसांका और लहिरू उदारा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। 22वें ओवर में लहिरू उदारा (29) तैजुल इस्लाम ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर बंगलादेश को पहली सफलता दिलाई। इसे बाद बल्लेबाजी करने आये दिनेश चांदीमल ने पथुम निसांका के साथ दूसरे विकेट लिए 157 रन जोड़े। 51वें ओवर में नईम हसन ने दिनेश चांदीमल (54) को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। (पढ़ें पूरी खबर)

6) IPL के दौरान ही रोहित-कोहली से शुभमन गिल ने ले लिए थे टिप्स, इंग्लैंड दौरे पर करेंगे इस्तेमाल

भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला लीड्स में शुरू होगा। विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन के संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट बदलाव के दौर से गुजर रहा है। ऐसे समय में बीसीसीआई ने गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कमान सौंपी है। शुभमन गिल ने कप्तान बनने के साथ ही इंग्लैंड दौरे की तैयारी शुरू कर दी थी। गिल ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इंग्लैंड आने से पहले उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली से मुलाकात की थी और उनसे इंग्लैंड दौरे से जुड़ी जानकारी हासिल की थी। (पढ़ें पूरी खबर)

7) शुभमन गिल को रवि शास्त्री ने दिया सफलता का मंत्र, बोले- बतौर कप्तान आसान नहीं होगा, लेकिन…

रवि शास्त्री ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा ,‘‘मुझे लगता है कि उसे समय देना होगा। यह आसान नहीं होगा। उसे कठिन काम सौंपा गया है। उसे इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी करनी है।’’ बता दें कि शुभमन गिल ने अभी तक 32 टेस्ट खेले हैं, जहां उनका औसत 35.05 का है, जो चिंता का विषय रहा है। उन्होंने 1893 रन रेड बॉल क्रिकेट में बनाए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

8) कैप्टेंसी कैप पहनने से पहले शुभमन गिल को सचिन तेंदुलकर ने दिया ब्रह्म ज्ञान, बोले- अपने फैसलों पर…

हेडिंग्ले में पहले टेस्ट से पूर्व एक इंटरव्यू में सचिन तेंदुलकर ने कहा,‘‘ मुझे लगता है कि उसे (गिल को) समय देना होगा। उसे सहयोग देने की भी जरूरत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कई तरह के सुझाव सामने आएंगे कि उसे ऐसा करना चाहिए या वैसा करना चाहिये। इस तरह की बातें होंगी, लेकिन उसे टीम की रणनीति पर फोकस करना चाहिए। ड्रेसिंग रूम में क्या बात हो रही है और क्या रणनीति उसके अनुरूप है। और जो भी फैसले हो रहे हैं, वे टीम के हित में हैं या नहीं और उसे किस पर ध्यान देना चाहिये। उसे बाहरी आवाजों पर ध्यान नहीं देना चाहिए जिसमें लोग कहेंगे कि वह अधिक आक्रामक है या अधिक रक्षात्मक या इसी तरह की बातें। लोग राय देते रहेंगे।’’ (पढ़ें पूरी खबर)

9) आईपीएल ट्रॉफी या इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना? जानिए कप्तान शुभमन गिल ने क्या चुना

भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने गुरुवार को कहा कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना आईपीएल खिताब जीतने से बड़ी उपलब्धि है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन जैसे धुरंधरों के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद 25 बरस के गिल इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे। यह पूछे जाने पर कि इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने और आईपीएल खिताब में से वह किसे ऊपर रखेंगे, उन्होंने कहा, ”निश्चित तौर पर टेस्ट सीरीज में जीत को।’’ उन्होंने कहा, ”आपको बतौर कप्तान इंग्लैंड दौरे के ज्यादा मौके नहीं मिलते। अगर आप अपनी पीढी में सर्वश्रेष्ठ में से हैं तो शायद दो दौरे या तीन।’’ (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

IPL 2026: मिनी ऑक्शन से पहले से पहले CSK के साथ रिटेंशन पर बातचीत के लिए अश्विन तैयार

Ravichandran Ashwin (Image Credit Twitter X)पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ आगे का सफर इस समय चर्चा में है। आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन...

पृथ्वी शॉ गलत रास्ते पर चले गए और अपना करियर बर्बाद कर लिया: रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड

Prithvi Shaw and Dinesh Lad (Image Credit Twitter X)रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड का मानना है कि पृथ्वी शॉ ने अपने करियर में गलत दिशा चुन ली,...

भारत को टेस्ट क्रिकेट में हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी की कमी खल रही है: क्रेग मैकमिलन

Craig McMillan and Hardik Pandya (Image Credit Twitter X)न्यूजीलैंड महिला टीम के मुख्य कोच क्रेग मैकमिलन का कहना है कि भारतीय टेस्ट टीम में खासकर विदेशी हालात में हार्दिक पांड्या...

ENG vs IND 2025: ‘बुमराह को आईपीएल 2025 नहीं खेलना चाहिए था’ जसप्रीत को लेकर पूर्व सेलेक्टर ने दिया बड़ा बयान

Dilip Vengsarkar and Jasprit Bumrah (Image Credit Twitter X)भारत के पूर्व कप्तान व सेलेक्टर दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि जसप्रीत बुमराह को आईपीएल 2025 में या तो पूरी तरह...