
morning news headlines (image via getty)
1. “अभी भी बेहतर होने की कोशिश कर रहा हूँ”: विराट कोहली ने तीखे संदेश के साथ आलोचकों को चुप करा दिया
कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के ऑफिशियल X हैंडल पर कहा कि उनका खेल मैच्योरिटी के साथ लगातार बेहतर हो रहा है। कोहली ने बताया, “मेरे लिए, सबसे जरूरी शब्द है अवेयरनेस, हालात के बारे में अवेयर रहना, अपनी फीलिंग्स और विचारों के बारे में अवेयर रहना जब आप सफल होते हैं और जब आप फेल होते हैं, ताकि आप सबसे सेंट्रल जगह पर रहने की कोशिश करें।”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने इतने सालों में काफी मेहनत की है, इसलिए मैं कहूंगा कि हां, मैं अब उस जगह पर हूं। मैं कह सकता हूं कि मैं अभी भी अपनी जिंदगी के हर दिन बेहतर होने की कोशिश कर रहा हूं, मैं वहीं हूं।” (पढ़ें पूरी खबर)
2. IND vs SA 2025: ‘उन्हें क्यों चुना गया?’ – पहले ODI के बाद अश्विन ने भारत के टीम सिलेक्शन की आलोचना की
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “अगर हम नीतीश कुमार रेड्डी के लिए ऐसी टीम में जगह नहीं बना पाते जिसमें हार्दिक पांड्या नहीं हैं, तो सच में स्क्वॉड सिलेक्शन में कुछ गड़बड़ है। उन्हें क्यों चुना गया? क्योंकि सच तो यह है कि वह वही दे सकते हैं जो हार्दिक दे सकते हैं, और समय के साथ बेहतर हो सकते हैं। लेकिन अगर हम इस खास XI में नीतीश कुमार रेड्डी के लिए जगह नहीं बना पाते हैं, तो स्क्वॉड सिलेक्शन को ठीक से रिव्यू करना होगा।” (पढ़ें पूरी खबर)
3. NZ vs WI: वेस्टइंडीज ने गेंदबाजी का फैसला किया; ओजे शील्ड्स ने डेब्यू किया
वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेस ने हेगले ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। ओवरकास्ट कंडीशन और हरी पिच के अलावा, चेस ने कहा कि टीमें यहां यही करती हैं: इससे पहले यहां खेले गए 14 टेस्ट में से, टॉस जीतने वाली टीम ने सिर्फ एक बार बल्लेबाजी करने का फैसला किया। (पढ़ें पूरी खबर)
4. IND vs SA 2025: ‘विराट कोहली ने सब कुछ फीका कर दिया’ – पूर्व भारतीय कप्तान ने रांची में दो खिलाड़ियों का नाम लिया जो ज्यादा क्रेडिट के हकदार थे
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “उनकी (जडेजा) 17 (20) गेंदों में 29 (32) रन की पारी पर किसी का ध्यान नहीं गया। उन्होंने असल में एक अलग लेवल पर खेला। आखिरी केएल राहुल-जडेजा की पार्टनरशिप शानदार थी लेकिन उस पर किसी का ध्यान नहीं गया। यह एक अहम बात थी और दोनों ने पार्टनरशिप में अपने स्ट्राइक रेट को देखते हुए बॉलिंग की धज्जियां उड़ा दीं। किसी ने इसका असर नहीं देखा क्योंकि विराट कोहली की पारी ने सब कुछ दबा दिया था। उन्होंने बिना शोर मचाए चुपचाप काम किया।” (पढ़ें पूरी खबर)
5. IND vs SA 2025: ‘विराट कोहली की उम्र के लोग घर से बाहर निकलना पसंद नहीं करते’ – भारतीय दिग्गज के काम करने के तरीके से हैरान हैं साउथ अफ्रीका के दिग्गज
डेल स्टेन ने रविवार को जिओस्टार से कहा, “जब आप ज्यादातर 37 या 38 साल के लोगों से बात करते हैं, तो वे कहते हैं कि उन्हें घर, अपने कुत्ते, अपने बच्चों को छोड़ना पसंद नहीं है। लेकिन वह (विराट) मेंटली ऐसी जगह पर हैं जहां वह इंडिया के लिए खेलने के लिए उत्सुक हैं। आप यह तब देख सकते हैं जब वह विकेटों के बीच दौड़ रहे होते हैं, फील्डिंग कर रहे होते हैं और डाइविंग कर रहे होते हैं। वह मेंटली यंग, फ्रेश हैं और यहां रहना चाहते हैं।” (पढ़ें पूरी खबर)
6. IND vs SA 2025: पता नहीं शमी अभी भी क्यों नहीं खेल रहे हैं: पूर्व भारतीय बल्लेबाज को लगता है कि मेन इन ब्लू को अनुभवी खिलाड़ी की कमी खल रही है
मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा, “सवाल सही है। पिच कैसी भी हो, शमी जैसे बॉलर को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह फ्लैट है। उनमें इतनी क्लास है कि वह वहां भी विकेट लेने के तरीके ढूंढ लेते हैं। मुझे नहीं पता कि वह अभी भी क्यों नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि बुमराह और सिराज को आराम दिया गया है। उनके होने से युवा पेसरों को भी फायदा होगा। कोई सीनियर पेसर नहीं है जो प्रसिद्ध, हर्षित और अर्शदीप जैसों को बता सके कि प्रेशर में क्या करना है। भारत को इसकी कमी खली।” (पढ़ें पूरी खबर)
7. IPL 2026 ऑक्शन लिस्ट: कैमरन ग्रीन सबसे बड़ा नाम, 2 करोड़ रुपये की कैटेगरी में सिर्फ 2 भारतीय
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन के लिए रजिस्टर करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट आ गई है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के ऑल-राउंडर कैमरन ग्रीन शायद फ्रेंचाइजी के लिए खरीदने के लिए सबसे फायदेमंद ऑप्शन हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, खिलाड़ियों की इस लंबी लिस्ट में कुल 1,355 खिलाड़ी शामिल हैं, हालांकि ऑफिशियल गिनती सोमवार को फ्रेंचाइजी के साथ शेयर की जाएगी। (पढ़ें पूरी खबर)
8. जेमिमा रोड्रिग्स को वर्ल्ड कप के दौरान व्हाट्स एप्प अनइंस्टॉल करना पड़ा: “कुछ लोगों ने मेरा नंबर ले लिया”
जेमिमा रोड्रिग्स ने बताया है कि विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अपनी मैच जिताने वाली पारी के बाद उन्हें कितने ज्यादा कॉल, मैसेज और सोशल मीडिया पर अटेंशन मिला और कैसे इस वजह से उन्हें फाइनल से कुछ दिन पहले व्हाट्स एप्प अनइंस्टॉल करना पड़ा।
इंडिया की बैटर ने कहा कि उन्हें अनजान नंबरों से लगभग एक हज़ार मैसेज आए, जिससे वह फोकस नहीं कर पा रही थीं। ड्रामैटिक सेमीफाइनल से पहले ही इमोशन बहुत ज्यादा थे, इसलिए जेमिमा ने अपने करियर के सबसे बड़े मैच की तैयारी के लिए पूरी तरह से डिस्कनेक्ट होने का फैसला किया। (पढ़ें पूरी खबर)
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

