
India (Image credit Twitter – X)
रांची में खेले गए भारत और दक्षिण अफ्रीका के पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने रोमांचक जीत दर्ज की। भारत ने यह मुकाबला 17 रनों से जीता, लेकिन मैच का नतीजा आखिरी ओवर में जाकर तय हुआ।
इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। हालांकि, मैच के बाद टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को महत्वपूर्ण चेतावनी दी और कहा कि दक्षिण अफ्रीका की वापसी खतरनाक संकेत है, इसलिए अगले दो मैचों में ज्यादा सावधानी की जरूरत होगी।
सुनिल गावस्कर ने यह बयान भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के पहले वनडे मैच के बाद दिया था। उन्होंने टीम इंडिया की जीत के बावजूद चेतावनी देते हुए यह बयान स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर पोस्ट-मैच शो में दिया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349/8 का विशाल स्कोर बनाया। टीम की ओर से विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 120 गेंदों पर 135 रन बनाकर अपने वनडे करियर का 52वां शतक पूरा किया।
इसके साथ ही उन्होंने एक ही फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा ने आक्रामक 57 रन बनाए जबकि कप्तान केएल राहुल ने भी 60 रनों की पारी खेली और टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया।
बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 10 ओवर में 68 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके स्पेल ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी पर दबाव बनाया।
दक्षिण अफ्रीका की शानदार वापसी
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बहुत खराब रही और टीम सिर्फ 11 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन इसके बाद मैथ्यू ब्रिट्जके (72), मार्को जानसेन (70 रन, 39 गेंद) और कोर्बिन बॉश (67 रन, 51 गेंद) ने जिम्मेदारी उठाई और मैच को अंत तक खींच लिया।
आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 18 रन चाहिए थे, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जीत भारत की झोली में डाल दी।
गावस्कर की चेतावनी
सुनील गावस्कर ने मैच के बाद कहा – दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला करने का जज़्बा शानदार था। भारत को चेतावनी मिल गई है कि सीरीज आसान नहीं होगी। आगे के दो मैच चुनौतीपूर्ण होंगे। भारत का अगला मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर में और तीसरा मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
29 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
SM Trends: 29 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

