
Gulbadin Naib (SOurce : Twitter )
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। अफागनिस्तान ने सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर पहली बार सेमीफाइनल में एंट्री की। इस मैच का नतीजा अगर अलग होता तो ऑस्ट्रेलिया की किस्मत चमक सकती थी। दरअसल, बांग्लादेश अगर इस मैच को जीत जाता तो ऑस्ट्रेलिया टीम सेमीफाइल में पहुंचती।
अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच जितना रोमांचक रहा, उतनी ही इस मैच के दौरान हुई एक घटना भी लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। यह घटना अफगानी तेज गेंदबाज गलबदीन नायब से जुड़ी है, जिन्होंने मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी की एक्टिंग की थी। गलबदीन की उस हैमस्ट्रिंग इंजरी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने रिएक्ट किया है।
गुलबदीन नायब के हैमस्ट्रिंग वाली घटना पर मिचेल मार्श का बयान
मार्श का कहना है कि गुलबदीन द्वारा किए गए ड्रामे को देखकर उनकी हंसी नहीं रुक रही थी। मार्श ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के हवाले से कहा, “हंसते-हंसते लगभग मेरी आंखों में आंसू आ गए थे। हालांकि, अंत में इसका मैच पर कोई असर नहीं पड़ा। इसलिए अब हम इस पर हंस सकते हैं। लेकिन यह वाकई मजेदार था।”
बता दें कि अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने बांग्लादेश मैच में बारिश को आते देखकर अपने खिलाड़ियों से मैच गति को धीमा करना का इशारा किया। उस वक्त अफगानिस्तान टीम डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 2 रन पीछे थी। जैसे ही कोच ने इशारा किया, तभी स्लिप में खड़े गुलबदीन नायब हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से गिर पड़े।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

