5 Indian Players who might Retire this Year: टी20 वर्ल्ड कप जीतकर रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसके बाद अब फैंस बाकी कुछ खिलाड़ियों पर नजर रखे हैं कि आखिर और कौन से क्रिकेटर संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इनके संन्यास लेने का फैसला इसलिए आएगा क्योंकि उन्हें अब टीम में मौके नहीं दिए जा रहे हैं। ऐसे में शायद अपने करियर को लंबा न खींचने के लिए ये 5 भारतीय खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
5 भारतीय खिलाड़ी जिनका श्रीलंका सीरीज के लिए टीम की ऐलान होते ही वनडे करियर लगभग खत्म हो गया है-
1. रवींद्र जडेजा

अनुभवी भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। टीम में उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को लिया जा रहा है। टी20 फॉर्मेट से भी उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी है। ऐसे में वनडे फॉर्मेट को लेकर भी फैंस के बीच अफवाहें हैं कि वह इस प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं।
2. आर अश्विन

आर अश्विन ने अब तक 116 वनडे मैचों में 156 विकेट लिए हैं. हालांकि पिछले कुछ महीनों से उन्हें वनडे टीम में जगह नहीं दी गई है। लगातार युवा खिलाड़ियों को पुश दिया जा रहा है। इससे यह कहा जा रहा है कि उनका वनडे करियर खत्म हो गया है।
3. भुवनेश्वर कुमार

भारत के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम में जगह पाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब कमबैक में सफल नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच 2022 में खेला था और उसके बाद से उन्हें मौका नहीं मिला है। आईपीएल में भी भुवनेश्वर कुमार का फॉर्म धीरे-धीरे गिरता नजर आ रहा है।
4. क्रुणाल पांड्या

हार्दिक पांड्या को तो मौके मिल रहे हैं, लेकिन क्रुणाल पांड्या को टीम में जगह नहीं मिल रही है। उन्हें अब तक सिर्फ 5 वनडे मैच खेलने का मौका मिला है। इस साल वह भी वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
5. मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल को 2018 में डेब्यू करने का मौका मिला था, लेकिन फॉर्म में निरंतरता बरकरार न रख पाने के कारण मयंक यादव को टीम से अपनी जगह गंवानी पड़ी। मयंक की वापसी के सारे रास्ते धीरे-धीरे बंद हो रहे हैं। अब उनके पास बस संन्यास का रास्ता बचा है।
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

