Skip to main content

ताजा खबर

‘विराट कोहली का विकेट मिला तो उनके पैर छूऊंगा’ PBKS के विषाल निषाद ने दिया दिल जीतने वाला बयान

Vishal Nishad (Image credit Twitter - X)
Vishal Nishad (Image credit Twitter – X)

पंजाब किंग्स (PBKS) के युवा खिलाड़ी विषाल निषाद ने हाल ही में एक दिल छू लेने वाला बयान दिया है, जिसने क्रिकेट फैंस का ध्यान खींचा है। आईपीएल 2026 से पहले मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स द्वारा चुने गए 20 वर्षीय लेग स्पिनर विषाल निषाद ने बताया कि अगर उन्हें अपने आदर्श विराट कोहली का विकेट लेने का मौका मिला, तो वह कैसे जश्न मनाएंगे?

विषाल निषाद ने साफ कहा कि विराट कोहली उनके क्रिकेटिंग आइडल हैं। उन्होंने बताया कि कोहली का जुनून, अनुशासन और मैदान पर उनका रवैया उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणा रहा है।

जब उनसे पूछा गया कि अगर वह विराट कोहली को आउट कर देते हैं तो उनका रिएक्शन क्या होगा, तो विषाल ने बेहद सादगी से जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली मेरे आदर्श हैं। मैं उनके एटीट्यूड और जज्बे से बहुत प्रेरित हूं। अगर मैं उनका विकेट ले पाया, तो मैं उनके पैर छू लूंगा, क्योंकि वह मेरे लिए भगवान जैसे हैं।’

संघर्ष से आईपीएल तक, विषाल निषाद की प्रेरणादायक कहानी

बता दें कि विषाल का आईपीएल तक का सफर आसान नहीं रहा। उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि कई बार हालात इतने मुश्किल हो गए थे कि उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का मन भी बना लिया था। वह अपने पिता के साथ काम में हाथ बंटाते थे और परिवार की जिम्मेदारियों को करीब से देखा।

उनकी मां भी चाहती थीं कि वह क्रिकेट छोड़कर कोई और काम सीख लें, क्योंकि क्रिकेटर बनना बेहद कठिन है। लेकिन विषाल ने हार नहीं मानी। उन्होंने अपनी मां से कहा था कि वह एक दिन जरूर क्रिकेटर बनकर दिखाएंगे। उनके इस आत्मविश्वास को देखकर परिवार ने उनका पूरा साथ दिया।

विषाल ने यह भी बताया कि उन्होंने क्रिकेट की शुरुआत टेनिस बॉल से की थी। एक दोस्त ने उनकी थ्रोइंग एक्शन देखकर उन्हें लेदर बॉल से खेलने की सलाह दी। इसके बाद उन्होंने गंभीरता से अभ्यास शुरू किया। टेनिस बॉल से खेलने की वजह से उन्हें गेंद को स्पिन कराने की आदत हो गई, जिसे उन्होंने लेदर बॉल क्रिकेट में भी सफलतापूर्वक अपनाया।

आईपीएल 2026 के ऑक्शन में विषाल पहले राउंड में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन बाद में पंजाब किंग्स ने उन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीद लिया। अब मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2026 में विषाल निषाद अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने और अपने सपनों को साकार करने की कोशिश करेंगे।

আরো ताजा खबर

IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को 5वें मुकाबले में 46 रनों से हराकर, 4-1 से जीती टी20 सीरीज 

IND vs NZ (Image Credit- Twitter X) भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज 31 जनवरी, शनिवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला गया। बता...

साउथ अफ्रीका को बड़ी राहत, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले मेडिकली फिट हुए डेविड मिलर

David Miller (Image credit Twitter – X) आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है।...

T20 WC 2026 में इंग्लैंड की राह होने वाली है आसान, जानें आकाश चोपड़ा ने ऐसा क्यों कहा?

Aakash Chopra (Image credit Twitter – X) पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा का मानना है कि आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 में इंग्लैंड की राह...

IND vs NZ: तिरुवनंतपुरम में आई सूर्या की सुनामी, विराट-रोहित के एलीट क्लब में मारी एंट्री 

Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter X) भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया...