
Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और उन्होंने इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। भारतीय टीम की ओर से इस पूरे टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से तमाम फैंस का दिल जीत लिया था।
बता दें, इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने एक मैच में भी हार नहीं झेली थी। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस पूरे टूर्नामेंट में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 41 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 92 रनों की आक्रामक पारी खेली थी और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। यह इस टूर्नामेंट का सुपर 8 का मुकाबला था।
हाल ही में पूर्व खिलाड़ी माइक हेसन ने रोहित शर्मा की इस पारी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सर्वश्रेष्ठ पारी कहा है। SKY NZ के मुताबिक माइक हेसन ने कहा कि, ‘रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की पारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सर्वश्रेष्ठ पारी थी। रोहित शर्मा ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया था।’
भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया था
बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था और इस बेहतरीन टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। रोहित शर्मा की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की पारी के बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और सेमीफाइनल मैच में 57 रन बनाए थे।
इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद भारत ने श्रीलंका का दौरा किया था। इस दौरे में इन दोनों टीमों के बीच खेले गए वनडे सीरीज में भी रोहित शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी। भले ही श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज को भारतीय टीम अपने नाम ना कर पाई हो लेकिन रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की तमाम लोगों ने प्रशंसा की थी।
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

