
Virat Kohli (Source X)
विराट कोहली ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट में आते हैं जिनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ इंडिया में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है। कोहली की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फॉलोइंग इसका सबूत है। 270 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ, वह इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर हैं।
अब रिंग्स ऑफ पॉवर के अभिनेता चार्ली विकर्स ने हाल ही में ऑकलैंड के एक होटल में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ मिलने के अपने अनुभव के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली को अपना पसंदीदा क्रिकेटर भी बताया है।
न्यूज 18 शो पर बात करते हुए विकर्स ने बताया कि जब उन्होंने कोहली को होटल में देखा तो वे उनसे मिलने से बहुत घबरा गए थे। ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता ने कहा:
“ऑकलैंड के एक होटल में मैं कोहली से मिला था। ये शानदार अनुभव था। मैं ऐसा सिर्फ मुलाकात के लिए नहीं कह रहा हूं बल्कि, मैं जब उनसे मिलने और बात करने जा रहा था उसे लेकर कह रहा हूं, मैं काफी नर्वस था।”
बॉलीवुड में जाना चाहते हैं चार्ली विकर्स
विकर्स ने यह भी बताया कि उन्हें बॉलीवुड के बारे में जानकारी देने वाले कोई और बल्कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली थे।
“मुझे कभी भारतीय सिनेमा को जानने का मौका नहीं मिला, लेकिन बॉलीवुड में जाने का मेरा रास्ता क्रिकेटर्स ही हैं क्योंकि भारत में क्रिकट काफी बड़ी चीज है और मैं ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट का बड़ा फैन हूं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हैं ब्रेट ली जो बॉलीवुड में बड़े नाम बन गए। मैं ली के जरिए बॉलीवुड में जाना चाहता हूं। मुझे इसके बारे में काफी कुछ सीखना होगा।”
अब विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ भारत की आगामी दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान एक्शन में नजर आ सकते हैं। पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा और कोहली के उस मैच के लिए उपलब्ध रहने की पूरी कोशिश होगी।
15 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

