
Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)
विराट कोहली 2012 के बाद पहली बार घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए तैयार हैं। भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रेलवे के खिलाफ दिल्ली के अंतिम रणजी ट्रॉफी ग्रुप मैच में खेलते हुए दिखेंगे। यह मैच बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू होने वाला है।
मंगलवार को कोहली ने दिल्ली की टीम के साथ इंटेंस अभ्यास सत्र किया। उन्होंने फुटबॉल के साथ वार्म-अप की शुरुआत की, इसके बाद नेट्स में लंबे समय तक बैटिंग की, जहां उन्होंने स्पिनरों और तेज गेंदबाजों का सामना किया। उन्होंने अपने दिन का अंत फील्डिंग अभ्यास के साथ किया। इस मैच के शुरू होने से पहले फैंस के मन में एक सबसे बड़ा सवाल ये है कि, विराट इस मैच में दिल्ली टीम की कप्तानी क्यों नहीं कर रहे हैं।
तो आपको बता दें कि, भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने लंबे समय के बाद रणजी ट्रॉफी के अपने वापसी मैच में दिल्ली का नेतृत्व करने के प्रस्ताव को विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर दिया है क्योंकि वह चाहते हैं कि मौजूदा सत्र के आखिरी मैच (रेलवे के खिलाफ) में नियमित कप्तान आयुष बडोनी टीम का नेतृत्व करना जारी रखें। आखिरी बार कोहली ने सितंबर 2013 में चैलेंजर ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान दिल्ली का नेतृत्व किया था।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के एक अधिकारी ने आपने नाम गोपनीय रखने के शर्त पर ‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘विराट से पूछा गया था कि क्या वह कप्तानी करना चाहेंगे? उन्होंने कहा कि वह चाहेंगे कि आयुष टीम का नेतृत्व जारी रखें।’’
कैसा है रणजी ट्रॉफी में Virat Kohli का रिकॉर्ड?
कोहली का रणजी ट्रॉफी में अब तक का रिकॉर्ड शानदार रहा है, उन्होंने अब तक 23 मैच खेले हैं और 50.77 की औसत से 1,574 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं।
मैच: 23
पारी: 36
नॉट आउट: 5
रन: 1,574
हाईएस्ट स्कोर: 173
औसत: 50.77
100s/50s: 5/5
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

