
Najmul Hossain Shanto (Photo Source: X/Twitter)
भारतीय टीम इस महीने दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की तीन टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करने वाली है। दौरे पर दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाना है। इस बीच पहले टेस्ट मुकाबले से पहले बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कहा कि बांग्लादेश की टी जीत के इरादे से खेलने मैदान में उतरेगी।
आपको बता दें कि हाल ही में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को उन्हीं के घरेलू मैदान पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में करारी मात दी। ऐसे में उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा। हालांकि, टीम इंडिया को भारत में हराना बांग्लादेश के लिए आसान नहीं होगा। दरअसल, 2012 से भारतीय टीम ने घरेलू सीरीज नहीं हारी है।
भारत रवाना होने से पहले प्री-प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजमुल हुसैन शांतो ने माना कि टीम इंडिया रैंकिंग में बांग्लादेश से ऊपर है, लेकिन हमारा लक्ष्य है कि हम पांच दिन तक अच्छा खेलें।
हम पांच दिनों तक अच्छा खेलना चाहते हैं, यही हमारा लक्ष्य है- नजमुल हुसैन शांतो
शांतो ने कहा कि, रैंकिंग में वे हमसे काफी आगे हैं। लेकिन हमने हाल ही में अच्छा खेला है। हम पांच दिनों तक अच्छा खेलना चाहते हैं, यही हमारा लक्ष्य है। हम टेस्ट मैच के आखिरी सत्र में परिणाम चाहते हैं। उस वक्त मैच किसी भी दिशा में जा सकता है। यह एक मौका है (भारत में अपनी पहली जीत हासिल करने का)। लेकिन हम बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहते।
बांग्लादेशी कप्तान ने आगे कहा कि, यह एक चुनौतीपूर्ण सीरीज होगी लेकिन पाकिस्तान सीरीज से हमें अतिरिक्त आत्मविश्वास मिला है। मुझे लगता है कि अब पूरे देश को यह आत्मविश्वास है। हर सीरीज एक अवसर है। हम दोनों टेस्ट जीतना चाहते हैं, लेकिन हमें अपनी प्रक्रिया पर कायम रहना होगा। अगर हम अपना काम करेंगे तो हमें अच्छा परिणाम मिल सकता है।
शांतो ने टीम की गेंदबाजी इकाई के बारे में बात करते हुए कहा कि, हम अपने गेंदबाजी अटैक, स्पिन और पेस दोनों के साथ अच्छी स्थिति में हैं। शायद हमारे तेज गेंदबाज अनुभव के मामले में उनसे पीछे हैं, लेकिन हमारा स्पिन अटैक उनके करीब है। वे किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी कर सकते हैं। मैं बस इतना कह सकता हूं कि हमारे तेज गेंदबाज, स्पिनर और बल्लेबाज 100% देंगे। मुझे लगता है कि हम तभी बदलाव ला सकते हैं जब हम एक टीम के रूप में खेलेंगे।
भारत टी20 वर्ल्ड कप की अब तक की सबसे मजबूत टीम है, उन्हें हराने के लिए किस्मत चाहिए: फिल साल्ट
T20 World Cup 2026: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो इस बार दिखेंगे एक्शन में
अगर शाकिब अल हसन वापसी करते हैं, तो उन्हें वर्ल्ड कप 2027 टारगेट करना चाहिए: मोहम्मद अशरफुल
IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’

