
Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter X)
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। उन्होंने इंग्लिश धरती पर टेस्ट शतक बनाते ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
जायसवाल ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। राहुल के आउट होने के बाद भी उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली और टेस्ट करियर का पांचवां शतक बना डाला। बाएं हाथ के बल्लेबाज की इस शतक की बदौलत भारतीय टीम पहले दिन मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।
इस शतक के साथ ही जायसवाल ने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कर लिए। स्टार बल्लेबाज लीड्स में शतक बनाने वाले पहले भारतीय टेस्ट ओपनर बन गए हैं। इसके अलावा भारत की ओर से इंग्लैंड में पहली टेस्ट पारी में शतक लगाने वाले पांचवें खिलाड़ी भी बन गए हैं। यशस्वी अब ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं।
इंग्लैंड में पहली टेस्ट पारी में भारत के लिए शतक
- 146- एम विजय, ट्रेंट ब्रिज 2014
- 133- विजय मांजरेकर, हेडिंग्ले 1952
- 131- सौरव गांगुली, लॉर्ड्स 1996
- 129*- संदीप पाटिल, ओल्ड ट्रैफर्ड 1982
- 101- यशस्वी जायसवाल, हेडिंग्ले 2025
मुकाबले की बात करें, तो भारतीय टीम ने खबर लिखे जाने तक 57 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 234 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर शुभमन गिल 68* और ऋषभ पंत 8* रन बनाकर खेल रहे हैं। यशस्वी जायसवाल शतक लगाने के बाद आउट हो गए। उन्होंने 101 रनों की पारी खेली। वहीं केएल राहुल ने 42 रन बनाए, जबकि साई सुदर्शन बिना खाता खोले आउट हुए।
इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने अब तक दो विकेट हासिल किए हैं, जबकि ब्रायडन कार्स को एक विकेट मिला है। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने का फैसला किया, जो उल्टा पड़ गया।
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव
IND vs SA 2025, 1st T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर
IND vs SA 2025: ‘देखने में बहुत मजा आएगा’ – डेल स्टेन ने T20I सीरीज से पहले दिया बड़ा बयान
SM Trends: 8 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

