

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 28 सितंबर, रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मैच खेला गया। बता दें कि फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की, और 9वीं बार एशिया कप खिताब को अपने नाम किया।
हालांकि, एशिया कप जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव व टीम इंडिया एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चीफ मोहसिन नकवी से ट्राॅफी लेती हुई नजर नहीं आई। टीम इंडिया ने बिना ट्राॅफी के ही सेलेब्रेट किया। लेकिन जब दोनों टीमों के बीच मैच खत्म हो गया, तो कप्तान सूर्या ने साफ किया कि यह फैसला, खिलाड़ियों का था, ना कि बीसीसीआई का।
सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि एशिया कप फाइनल के बाद, आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने ट्राॅफी ना लेने को लेकर कहा- जब से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया है, और जब से मैंने क्रिकेट देखना शुरू किया है, तब से मैंने ऐसा कभी नहीं देखा कि एक चैंपियन टीम को ट्रॉफी से वंचित कर दिया जाए। वह भी कड़ी मेहनत से मिली जीत, ऐसा नहीं है कि हमें यह आसानी से मिल गई। यह एक कड़ी मेहनत से हासिल किया गया टूर्नामेंट था। हम 4 सितंबर से यहाँ थे, लगातार दो अच्छे मैच खेले।
मुझे लगता है कि हम इसके हकदार थे। मैं इससे ज़्यादा कुछ नहीं कह सकता, मुझे लगता है कि मैंने इसे बहुत अच्छी तरह से समझा दिया है, मैं इसके बारे में और कुछ नहीं कह सकता। हम यह नहीं कह सकते कि हम निराश थे। लेकिन अगर आप देखें तो हमारे चेहरों पर मुस्कान थी क्योंकि हम मैदान पर थे और पोडियम पर उस पल का आनंद ले रहे थे।
सूर्या ने आगे कहा- मुझे इसके (बीसीसीआई व एसीसी के बीच किसी तरह की बात) कोई जानकारी नहीं हैं। लेकिन ट्राॅफी ना लेने का फैसला, हमनें उसी समय लिया और यह खिलाड़ियों का फैसला था। हमें ऐसा करने के लिए किसी ने नहीं कहा था।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

