
Suryakumar Yadav and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रोहित शर्मा को लेकर हाल में ही बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि इस समय सूर्या भारत की बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में कमान संभाल रहे हैं।
तो वहीं ग्वालियर में हुए पहले टी20 मैच में 7 विकेट से जीत के बाद, अब भारत और बांग्लादेश का सामना 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाला है। लेकिन इस मैच से पहले सूर्या ने रोहित की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के बीच आधिकारिक ब्राॅडकास्टर जियो सिनेमा के साथ चर्चा करते हुए सूर्या ने कहा- मैं वास्तव में नई भूमिका का आनंद ले रहा हूं। हमारे कोच और मेरे साथियों ने मेरे लिए नेतृत्व करना आसान बना दिया है।
मैं अपनी नई जिम्मेदारी के बारे में बहुत पाॅजिटिव महसूस कर रहा हूं। साथ ही, मैं नहीं चाहता कि कप्तानी से मेरा चरित्र बदले, इसलिए मैं वैसे ही खेलना जारी रखना चाहता हूं जैसे मैं हमेशा खेलता आया हूं। मैं मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह वैसा ही रहना चाहता हूं।
सूर्या ने आगे कहा- कानपुर टेस्ट में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लगा जैसे टी20 सीरीज शुरू हो चुकी है। यह बिल्कुल रोहित शर्मा का बल्लेबाजी करने का नजरिया था। बहुत कम टीमें दो दिनों के खेल ना होने के बाद, नतीजे पर मजबूर कर सकती हैं।
लेकिन कानपुर टेस्ट जीतना महान कप्तानी और नेतृत्व का प्रमाण था। मैंने रोहित से कप्तानी के बारे में बहुत कुछ सीखा है, और मुझे उम्मीद है कि मैं उन सबक को अपनी कप्तानी में लागू करूंगा।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि सूर्या की कप्तानी भारत, बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली में होने वाले दूसरे टी20 मैच में कैसा प्रदर्शन करने वाली है?
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

