Skip to main content

ताजा खबर

मेरी भारतीय टीम के साथ सबसे पसंदीदा यादें हैं…: राहुल द्रविड़ ने अपने मुख्य कोच के कार्यकाल को लेकर किया बड़ा खुलासा

मेरी भारतीय टीम के साथ सबसे पसंदीदा यादें हैं राहुल द्रविड़ ने अपने मुख्य कोच के कार्यकाल को लेकर किया बड़ा खुलासा

Rahul Dravid (Pic Source-X)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 29 जून को बारबाडोस में खेला जाना है। दोनों ही टीमें आगामी मुकाबले को अपने नाम जरूर करना चाहेगी। अभी तक दोनों ही टीमों ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी छाप छोड़ी है।

हालांकि फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के अभी तक के मुख्य कोच के सफर की वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया। बता दें, इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। ऐसी रिपोर्ट भी सामने आ रही है कि राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के समाप्त होने के बाद गौतम गंभीर को भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया जा सकता है।

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि राहुल द्रविड़ अपने मुख्य कोच के कार्यकाल को लेकर बड़ा खुलासा कर रहे हैं। वो खुद यही चाहते हैं कि भारतीय टीम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल को अपने नाम करें और साथ ही उन्होंने आगामी मैच से पहले टीम के सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी है।

यह रही वीडियो:

भारतीय टीम ने अभी तक इस बेहतरीन टूर्नामेंट के अपने सभी मैच में जीत दर्ज की है। उन्होंने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी और फाइनल में अपनी जगह पक्की की। दक्षिण अफ्रीका की बात की जाए तो उन्होंने भी अभी तक इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है। बता दें, दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया और फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

भारतीय टीम के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी खिलाड़ी इस समय जबरदस्त फॉर्म में है। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली थी। यही नहीं इससे पहले भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। अब फाइनल में भी रोहित शर्मा अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

আরো ताजा खबर

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

IND vs SA 3rd t20i (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला...

IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय

Varun Charavarthy (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी...

जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

brett lee (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब...

‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

Rovman Powell (Image credit Twitter – X) वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पाॅवेल ने अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानी को लेकर संतोष और गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज टी20...