
Team India (Pic SOurce-X)
भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। उन्होंने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी। हालांकि फाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम को अपने देश वापस लौटना था लेकिन हरिकेन बेरिल की वजह से पूरी टीम बारबाडोस में ही फंसी रह गई।
हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने यह घोषणा की थी कि वो चार्टर्ड प्लेन के जरिए भारतीय टीम को जल्द से जल्द अपने देश वापस लाएंगे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय टीम अब वापस अपने वतन लौटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और सभी खिलाड़ी प्लेन में बैठे रहे हैं।
Nikhil Naz ने यह वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ियों को एयर इंडिया विमान में जाते हुए देखा जा रहा है। सभी खिलाड़ी इस बात से काफी खुश होंगे कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद वो वापस अपने देश लौट रहे हैं।
यह रही वीडियो:
It’s coming home! #T20IWorldCup #WorldChampions pic.twitter.com/CFODe8t4Ag
— Nikhil Naz (@NikhilNaz) July 3, 2024
भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 76 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। यही नहीं गेंदबाजों ने भी अपना काम काफी शानदार तरीके से निभाया था।
हालांकि इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बेहतरीन रवींद्र जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। तमाम लोगों को टी20 फॉर्मेट में इन तीनों ही खिलाड़ियों की काफी कमी खलेगी। तमाम भारतीय फैंस भी अपने खिलाड़ियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और वो बहुत अपने वतन वापस आ रहे हैं। अब फैंस अपने खिलाड़ियों का एयरपोर्ट में जमकर स्वागत करने के लिए बेताब है।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

