
James Anderson (Pic Source-X)
12 जुलाई को जेम्स एंडरसन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला। इस मैच को इंग्लैंड ने एक पारी और 114 रनों से अपने नाम किया। इंग्लैंड की ओर से सभी खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। जेम्स एंडरसन की बात की जाए तो उन्होंने इस मैच में कुल 4 विकेट झटके।
जेम्स एंडरसन के अलावा Gus Atkinson ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट हासिल किए। जेम्स एंडरसन ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन दिग्गज तेज गेंदबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट मुकाबले के लिए टीम के साथ मेंटर के रूप में ट्रैवल करेंगे। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने एशेज 2025 में जेम्स एंडरसन की भूमिका को लेकर बड़ा खुलासा किया।
डेली मेल के मुताबिक बेन स्टोक्स ने कहा कि, ‘हां, क्यों नहीं इसीलिए हम उनसे कह रहे हैं कि आप हमारे साथ रहे। अगर जेम्स एंडरसन हमारी किसी भी रूप में मदद करना चाहते हैं तो वो कर सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि तेज गेंदबाजों को उनसे बेहतर कोई समझ पाएगा। मैं यह देखने के लिए बेताब हूं कि यह चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं।’
जेम्स एंडरसन ने कहा कि, ‘मैं किसी को यह नहीं समझाऊंगा की कैसे गेंदबाजी करनी है। अगर टीम को मेरी जरूरत होगी तो मैं उनकी मदद हर तरीके से करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मैं उनको गेंदबाजी करते हुए देखना चाहूंगा।’
जेम्स एंडरसन का शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर हुआ समाप्त
बता दें, जेम्स एंडरसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर में 188 टेस्ट में कुल 704 विकेट झटके। वो पहले तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 700 से ज्यादा विकेट झटके हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में जेम्स एंडरसन मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न से पीछे तीसरे स्थान पर है।
जेम्स एंडरसन को उनके बेहतरीन क्रिकेटिंग करियर के लिए क्रिकेट जगत के तमाम लोगों ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी। तमाम इंग्लिश फैंस जेम्स एंडरसन को टेस्ट क्रिकेट में जरूर मिस करेंगे।
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

