
Ben Stokes & Chris Woakes (Photo Source: X/Twitter)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 21 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को द हंड्रेड में खेलते हुए हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई है इसके चलते वह आगामी सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।
इस बीच इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने वर्कलोड मैनेजमेंट का हवाला देते हुए क्रिस वोक्स (Chris Woakes) को द हंड्रेड से बाहर करने का फैसला ले लिया है। बता दें, स्टोक्स और वोक्स के अलावा टीम के पास कोई तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नहीं है।
बर्मिंघम फीनिक्स के लिए ग्रुप स्टेज के आखिरी दो मैच खेलने वाले थे Chris Woakes
क्रिस वोक्स (Chris Woakes) बर्मिंघम फीनिक्स (Birmingham Phoenix) के लिए ग्रुप स्टेज के आखिरी दो मैच ट्रेंट रॉकेट्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ खेलने वाले थे। हालांकि, फ्रेंचाइजी ने 12 अगस्त को आधिकारिक स्टेटमेंट जारी कर इस बात की पुष्टि की कि क्रिस वोक्स टूर्नामेंट के शेष भाग के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
बेन स्टोक्स के चोटिल होने के बाद क्रिस वोक्स (Chris Woakes) का श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए फिट रहना बेहद जरूरी है, इसके चलते ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऐसा फैसला लिया है।
स्कैन के बाद ही बेन स्टोक्स के चोट को लेकर चीजें होंगी साफ
ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, 13 अगस्त को बेन स्टोक्स की हैमस्ट्रिंग चोट का स्कैन किया जाएगा और रिजल्ट के बाद ही पता चलेगा कि वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का हिस्सा होंगे या नहीं। स्टोक्स मैनचेस्टर के खिलाफ मैच के दौरान लंगडाते हुए मैदान से बाहर चले गए थे और वह बैसाखी के सहारे से चलते दिखे थे।
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के कप्तान हैरी ब्रूक का कहना है कि स्टोक्स की चोट थोड़ी सीरियस है और अगर इसमें सुधार नहीं हुआ तो वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे।
ओपनर जैक क्रॉली पहले ही चोटिल होकर आगामी सीरीज से है बाहर
जैक क्रॉली को वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के दौरान दाएं हाथ की छोटी उंगली में चोट लग गई थी। क्रॉली चोट से उबर नहीं पाए हैं, और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। जैक क्रॉली की जगह टीम में डेन लॉरेंस को जगह मिली है। वहीं, अगर बेन स्टोक्स बाहर होते हैं तो अनकैप्ड बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स इंग्लैंड के लिए डेब्यू कर सकते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड-
बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, डेन लॉरेंस, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉर्डन कॉक्स, जैमी स्मिथ, क्रिक वोक्स, मार्क वुड, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, मैथ्यू पॉट्स, ओली स्टोन
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

