

कर्नाटक व बेंगलुरू क्रिकेट फैंस को बहुत ही जल्द एक नई सौगात मिलने वाली है। बता दें कि कर्नाटक सरकार में उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने हाल में ही घोषणा की है कि सरकार 60 हजार दर्शकों की क्षमता वाले नए क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण बहुत ही जल्द करने वाली है।
तो वहीं, सरकार की इस पहल का उद्देश्य बड़े पैमाने पर होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान भीड़भाड़ को कम करना और भीड़ प्रबंधन में सुधार करना है। हालांकि, स्टेडियम के नए सटीक स्थान का अभी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन शिवकुमार ने पुष्टि की है कि उपयुक्त भूमि की पहचान कर ली गई है और जल्द ही पूरी जानकारी साझा की जाएगी।
डीके शिवकुमार ने दी जानकारी
बता दें कि उक्त स्टेडियम को लेकर हाल में ही पत्रकारों के साथ एक बातचीत में डीके शिवकुमार ने कहा- हमने बेंगलुरू में नए स्टेडियम के लिए जमीन तय कर ली है। प्रस्तावित क्षमता 60,000 सीटों की है। जल्द ही ज्यादा जानकारी साझा की जाएगी।
दूसरी ओर, कर्नाटक सरकार की इस पहल को 4 जून 2025 को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के आईपीएल 2025 विजय समारोह के दौरान हुई दुखद भगदड़ से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
स्टेडियम के बाहर मची इस भगदड़ के बाद पूरे राज्य में व्यापक आक्रोश फैल गया, और भीड़ को अपर्याप्त रूप से नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों की कड़ी आलोचना की गई।
शहर के मध्य में स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जगह की कमी के कारण प्रमुख क्रिकेट मैचों और सार्वजनिक समारोहों के दौरान लंबे समय से तनाव में रहता है। शायद यह एक कारण है कि कर्नाटक सरकार अब शहर से बाहर एक नए क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण पर विचार कर रही है।
साथ ही बता दें कि बेंगलुरू शहर के बीचों-बीच स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आईपीएल व इंटरनेशनल मैचों के दौरान काफी दबाव आ जाता है। यहां पर स्टेडियम के क्षमता 35 हजार दर्शकों की है, लेकिन कम जगह के कारण अक्सर स्टेडियम के बाद अराजकता व भगदड़ जैसी खबरें आती रहती हैं, लेकिन शायद नए स्टेडियम के निर्णाम से इन समस्याओं से फैंस को छुटकारा मिल पाए।