
Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
भारत में बच्चे से लेकर बूढे़ लोगों में कप्तान Rohit Sharma का क्रेज, जिसका नजारा मैदान के अंदर और मैदान के बाहर देखने को मिल जाता है। खासकर बच्चों में रोहित की दीवानगी देखने लायक होती है, इसी कड़ी में एक 8वीं क्लास के बच्चे ने रोहित को लेकर अपना ऐसा प्यार दिखाया है कि वो चीज खबरों में आ गई है और हिटमैन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
Rohit Sharma को लेकर तस्वीर साफ नहीं है अभी
दूसरी ओर IPL मेगा ऑक्शन से पहले कई खिलाड़ियों को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट्स सामने आ रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कुछ स्टार खिलाड़ी अपनी टीमें बदल सकते हैं। लेकिन अभी तक Rohit को लेकर कोई अपडेट या रिपोर्ट सामने नहीं आ रही है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि हिटमैन IPL 2025 में भी MI टीम से खेलते हुए नजर आएंगे।
ये बच्चा तो Rohit Sharma का जबरा फैन निकला
*8वीं क्लास के एक बच्चे का रोहित से जुड़ा Sketch हो रहा है काफी वायरल।
*Sketching Competition में इस बच्चे ने बनाया है रोहित शर्मा का Sketch।
*गणेश नाम के बच्चे ने बनाया है रोहित का शानदार Sketch, तस्वीर हुई वायरल।
*इससे ये साबित हो गया है कि भारत में बच्चा-बच्चा कप्तान रोहित का फैन है।
Rohit Sharma से जुड़ी कलाकारी हो रही है वायरल
A 8th class student made a sketch of Rohit Sharma in the sketching competition exam.🖍️
The madness and craze for @ImRo45 🐐🔥 pic.twitter.com/r7kNRtr1VY
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 10, 2024
मजेदार रील वीडियो शेयर की है हिटमैन ने
दूसरी ओर काफी दिनों से रोहित अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं, जिसका नतीजा भी हिटमैन की बॉडी पर नजर आने लगा है। इस बीच टीम इंडिया के कप्तान ने एक काफी मजेदार रील वीडियो शेयर की है, जो फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। इस रील की शुरूआत में रोहित कड़ा वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं, दूसरी ओर जो दोस्त उनके साथ मेहनत कर रहे हैं उन्हीं को कप्तान साहब परेशान करते हुए दिखे और साथ ही वो वीडियो में फनी चीजें भी कर रहे थे। बस रोहित का ये ही अंदाज उनको सभी खिलाड़ियों अलग और फैन्स का फेवरेट बनाता है।
कप्तान साहब की ये वीडियो देख लो आप भी
View this post on Instagram
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)
चिन्नास्वामी स्टेडियम को मिली मंजूरी: विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी के लिए हैं तैयार!
IPL 2026: क्या CSK को संजू सैमसन की जगह जेमी स्मिथ को चुनना चाहिए था?
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान 

