Skip to main content

ताजा खबर

न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए अफगानिस्तान है पूरी तरह से तैयार, स्क्वॉड का किया ऐलान

न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए अफगानिस्तान है पूरी तरह से तैयार स्क्वॉड का किया ऐलान

Afghanistan Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)

अफगानिस्तान क्रिकेट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 सितंबर से ग्रेटर नोएडा में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। अनुभवी स्पिनर राशिद खान के चोटिल होने की वजह से एकमात्र टेस्ट में हशमतुल्लाह शाहिदी अफगानिस्तान टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

बता दें, अफगानिस्तान पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने जा रहा है। उनका प्रदर्शन हाल ही में समाप्त हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी शानदार रहा था और टीम ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। हालांकि, अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

अफगानिस्तान ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। इब्राहिम जादरान और रहमत शाह के साथ Azmatullah Omarzai न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं अनुभवी ऑलराउंडर गुलबदीन नायब को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है।

अफगान टीम ने अभी तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 3 में उन्होंने जीत दर्ज की है, जबकि 6 में टीम को हार मिली है। आपको बता दें कि पिछले तीन टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड को हार झेलनी पड़ी है। बहरहाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ इस एकमात्र टेस्ट को अफगानिस्तान अपने नाम जरूर करना चाहेगा। भले ही राशिद खान इस स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनके अलावा अफगानिस्तान टीम में कई शानदार स्पिनर्स शामिल किए गए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए यह रहा अफगानिस्तान का स्क्वॉड

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, बहीर शाह महबूब, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), शाहिदुल्लाह कमाल, अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, जिया उर रहमान अकबर, शम्स उर रहमान, कैस अहमद, जहीर खान, निजात मसूद, खलील अहमद।

আরো ताजा खबर

Moeen Ali ने लिया यू-टर्न! रिटायरमेंट वापस लेकर यॉर्कशायर से किया काउंटी अनुबंध, हंड्रेड में भी खेलेंगे

Moeen Ali (Image Source: Getty Images) एक ऐसे चौंकाने वाले मोड़ में जिसने कई लोगों को हैरान कर दिया है, इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने इंग्लिश घरेलू क्रिकेट...

SM Trends: 28 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

social media trends (image via X) दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक सरप्राइज मुलाकात की दिल छू लेने वाली तस्वीर शेयर की, जिसमें...

28 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

evening news headlines (image via getty) 1. SA vs WI: ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका ने पार्ल में 1-0 की बढ़त बनाई साउथ अफ्रीका ने पार्ल में वेस्ट...

T20 World Cup 2026: इयोन मॉर्गन ने इस टीम को बताया नंबर-1 दावेदार, दो बार के चैंपियंस को किया नजरअंदाज

Eoin Morgan (Photo Source: Twitter) इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन को लगता है कि फरवरी और मार्च 2026 में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हराना...