
MS Dhoni and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर क्रिकेट जगत के कुछ बड़े नामों में शुमार है। तो वहीं ये क्रिकेटर्स ना सिर्फ प्रसिद्ध हैं, बल्कि अमीरी के मामले में भी ये किसी अरबपति से कम नहीं हैं।
हालांकि, अगर हम आपसे कहें कि ये क्रिकेटर्स दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर नहीं है, तो आप जरूर चौंक जाएंगे कि आखिरी इनसे ज्यादा और कौन अमीर हो सकता है। लेकिन फिर भी एक 27 वर्षीय क्रिकेटर है, जो अमीर होने के मामले में इन क्रिकेटर्स को बड़ी ही आसानी से पीछे छोड़ता हुआ दिखता है।
साथ ही बता दें कि अभी तक इस क्रिकेटर ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है, लेकिन यह बीते समय में घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुका है। इसके अलावा यह आईपीएल में राजस्थान राॅयल्स का भी हिस्सा रह चुका है।
जाने कौन है आर्यमन बिरला (Who is Aryaman Birla?)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 27 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर आर्यमन विक्रम बिरला (Aryaman Vikram Birla) दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर क्रिकेटर हैं। गौरतलब है कि आर्यमन बिरला आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला के बेटे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आर्यमन की कुल संपत्ति 92 मिलियर डाॅलर (करीब 70 हजार करोड़) है।
9 जुलाई, 1997 को महाराष्ट्र के मुंबई में जन्में आर्यमन घरेलू क्रिकेट में मध्यप्रदेश की ओर से खेलते हैं। साल 2017-18 सीजन के दौरान उन्होंने एमपी के लिए 9 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे, जिसमें इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 414 रन बनाए थे। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें साल 2018 में राजस्थान राॅयल्स से जुड़ने का मौका मिला, उस समय आर्यमन को राजस्थान ने 30 लाख रुपए देकर अपने साथ जोड़ा था, लेकिन उन्होंने कोई मैच नहीं खेला।
इसके बाद उन्होंने व्यक्तिगत कारणों की वजह से 2019 से क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया था। साल 2018 के बाद से आर्यमन अब तक क्रिकेट खेलते हुए नहीं दिखे हैं। देखने लायक बात होगी कि 22 गज की पट्टी पर आर्यमन कब वापसी करने वाले हैं?
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SM Trends: 15 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

