Skip to main content

ताजा खबर

दिलीप ट्रॉफी खेलेंगे Mohammed Shami, तेज गेंदबाज की नजरें अब टीम इंडिया में वापसी पर

दिलीप ट्रॉफी खेलेंगे Mohammed Shami तेज गेंदबाज की नजरें अब टीम इंडिया में वापसी पर
Mohammed Shami. (Photo by CHRISTIAAN KOTZE/AFP via Getty Images)

Mohammed Shami might play Duleep Trophy: भारत के स्टार गेंदबाज, मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से टखने की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट हॉल लिया था जो कि वर्ल्ड कप में एक भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं। शमी पिछले 9 महीने से रिहैब कर रहे हैं और अब इस तेज गेंदबाज की नजरें सितंबर में होने वाले टेस्ट सीरीज के जरिए वापसी पर है।

 ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, शमी को सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ अंतरराष्ट्रीय वापसी करने से पहले अपनी मैच फिटनेस साबित करने के लिए दलीप ट्रॉफी खेलनी पड़ सकती है। 33 वर्षीय शमी इस समय बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में है, और वह अपनी रिहैब के अंतिम चरण पर है। आगे यह बताया गया कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने शानदार प्रोग्रेस दिखाया है, जिसकी पुष्टि भारतीय मेंस सीनियर सेलेक्शन कमिटी के प्रमुख अजीत अगरकर ने की।

Duleep Trophy के अलावा रणजी ट्रॉफी भी खेल सकते हैं Mohammed Shami

लंका दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद शमी ने कहा था कि, “हम कमोबेश जानते हैं कि वे लोग कौन हैं, इस समय कुछ चोटें हैं और उम्मीद है कि वे वापस आ जाएंगे। शमी ने गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है जो अच्छा संकेत है। 19 सितंबर को पहला टेस्ट है और हमेशा यही लक्ष्य था उससे पहले वो फिट हो जाएं। मुझे नहीं पता कि यह उनके ठीक होने की समयसीमा है या नहीं, मुझे एनसीए के लोगों से इस बारे में पूछना होगा।”

उन्होंने आगे कहा कि, “बहुत सारे टेस्ट आने वाले हैं। हमें कुछ गहराई की आवश्यकता होगी। बुमराह, शमी और सिराज कुछ समय से आसपास हैं, ये स्पष्ट हैं। लेकिन इसके इर्द-गिर्द कुछ बातचीत होगी। बहुत सारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट आने वाला है ताकि हम उस तरह से लोगों को तैयार कर सकें।”

इसके अलावा शमी ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय वापसी से पहले अपनी घरेलू टीम बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने की इच्छा प्रकट की थी। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि  मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में वापसी कर पाते हैं या नहीं।

আরো ताजा खबर

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

IND vs SA 3rd t20i (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला...

IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय

Varun Charavarthy (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी...

जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

brett lee (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब...

‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

Rovman Powell (Image credit Twitter – X) वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पाॅवेल ने अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानी को लेकर संतोष और गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज टी20...