
Joe Root (Photo Source: X)
ताजा जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की श्रेणी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने नई ऊंचाई हासिल की है। मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेली गई 262 रनों की पारी का अनुभवी बल्लेबाज को बड़ा फायदा पहुंचा है।
रूट के इस समय 932 रेटिंग पाॅइंट हो गए हैं और वह इस समय दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज हैं। इसके अलावा वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में ऑलटाइम बेस्ट रैंकिंग हासिल करने वाले कुल चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। यह उनकी करियर बेस्ट रैंकिंग भी है। रूट से पहले इंग्लैंड के लिए लेन हूटन (945), जैक होब्स 942 और पीटर मे (941) ने बल्लेबाजों की श्रेणी में बेस्ट रैंकिंग हासिल की थी।
पाकिस्तान से पहले श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैच में दो शतक लगाने के बाद, उन्होंने 923 रेटिंग पाॅइंट हासिल किए थे, जो उनकी करियर बेस्ट रैंकिंग थी, लेकिन बाद में वह 899 अंकों पर फिसल गए थे, लेकिन मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेली गई शानदार पारी और हैरी ब्रूक के साथ चौथे विकेट के लिए की गई 454 रनों की रिकाॅर्ड साझेदारी के बाद से वह लगातार आगे बढ़ रहे हैं।
जो रूट के अलावा ताजा रैंकिंग में इंग्लैंड की ओर बल्लेबाजों की श्रेणी में बेन डकेट को पांच अंकों का फायदा हुआ है। वह इस समय 685 रेटिंग पाॅइंट के साथ 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि तिहरा शतक लगाने के बाद हैरी ब्रूक 10 अंकों की छलांग के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन 829 रेटिंग पाॅइंट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।
पाकिस्तानी बल्लेबाजों को भी हुआ रैंकिंग में फायदा
ताजा रैंकिंग में मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की ओर से शतक जड़ने वाले तीन खिलाड़ियों की भी रैंकिंग में सुधार हुआ है। सलमान अली आगा करियर बेस्ट 22वीं रैकिंग पर पहुंच गए हैं, वहीं शान मसूद 12 अंकों की छलांग के साथ 51वें पायदान पर पहुंच गए हैं। साथ ही अबदुल्लाह शफीक भी 39वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

