
India Team (Pic Source-X)
इस समय आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का बेहतरीन मुकाबला भारत और आयरलैंड के बीच न्यूयार्क में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में आयरलैंड ने काफी खराब बल्लेबाजी की और टीम 96 रन पर ऑलआउट हो गई। आयरलैंड का कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।
बता दें, आयरलैंड के साथ सबसे खराब बात यह थी कि टीम लगातार अंतराल में अपने विकेट खोती रही। आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग दो रन बनाकर आउट हो गए जबकि एंड्रयू बालबर्नी ने पांच रन बनाए। हैरी टेक्टर ने काफी खराब बल्लेबाजी की और 4 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
आयरलैंड की ओर से सर्वाधिक रन गैरेथ डेलानी ने बनाए। उन्होंने 14 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 26 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। डेलानी के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज आयरलैंड की ओर से बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। जोशुआ लिटिल ने 14 रनों का योगदान दिया जबकि कर्टिस कैमफर ने 12 रनों की पारी खेली।
भारत की ओर से सभी गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी से निभाया। हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट हासिल किया। भारतीय टीम की गेंदबाजी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की।
भारत को आयरलैंड के खिलाफ मैच जीतने के लिए 97 रन बनाने होंगे
भारत को अगर आयरलैंड के खिलाफ मैच जीतना है तो उन्हें 20 ओवर में 97 रन बनाने होंगे। टीम के पास ऐसे कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
आयरलैंड को अगर यह मैच जीतना है तो उनके गेंदबाजों को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। इस पिच में तेज गेंदबाजों के लिए काफी मदद है और आयरलैंड को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाना होगा। यह दोनों टीमों का इस सीजन का उनका पहला मुकाबला है।