
David Wiese (Photo Source: Getty Images)
16 जून को नामीबिया की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही नामीबिया का टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सफर समाप्त हो चुका है। टीम ने अभी तक चार मुकाबले खेले, जिसमें से उन्हें सिर्फ एक मैच में जीत मिली। इसी वजह से नामीबिया की टीम सुपर-8 में नहीं पहुंच पाई। इसी बीच नामीबिया के स्टार ऑलराउंडर ने टीम की हार के बाद संन्यास का ऐलान किया है।
इंग्लैंड से मिली हार के बाद के नामीबिया के लिए स्टार खिलाड़ी डेविड विजे ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ मैच उनका आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला था। उन्होंने अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच 225 की स्ट्राइक रेट से 12 गेंदों में 27 रनों की तूफानी पारी खेली। हालांकि, वो अपने आखिरी मैच में टीम को जीत नहीं दिला सके।
डेविड विजे के संन्यास पर नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने कहा कि, वह ओपनिंग नहीं करना चाहते थे। लेकिन यह उसका आखिरी गेम है। उसे बैटिंग करते हुए देखना अच्छा है। वह एक अच्छे व्यक्ति हैं। हमने मैदान के बाहर उनसे बहुत कुछ सीखा है और वह हमारे लिए एक प्रेरणा रहे हैं। सुपर-8 में क्वालीफाई नहीं करने पर निराश हूं।”
कुछ ऐसा रहा डेविड विजे का इंटरनेशनल करियर
डेविड विजे के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो वो 15 वनडे मैचों में 25.38 की औसत से 330 रन बनाने में कामयाब रहे। वनडे में उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है। वहीं T20I में उनके नाम 40 पारियों में 24.0 की औसत से 624 रन और 59 विकेट दर्ज हैं। विजे ने नामीबिया के अलावा साउथ अफ्रीका के लिए भी क्रिकेट खेला है।
आपको बता दें कि, 39 साल के डेविड विजे आईपीएल में आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के स्क्वाड का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में कुल 15 मैच खेले, जिसमें कुल 127 रन बनाए और 16 विकेट हासिल किए है। विजे ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन वह दुनिया भर की क्रिकेट लीग्स में खेलते रहेंगे।
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SM Trends: 15 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

