Skip to main content

ताजा खबर

18 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X)
Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X)

1. IPL 2026 Auction: ‘मिडिल ऑर्डर पर ध्यान नहीं दिया’ ऑक्शन के बाद गुजरात टाइटंस को लेकर पूर्व सेलेक्टर का बड़ा बयान

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए श्रीकांत ने कहा कि गुजरात टाइटंस को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरह सोचकर मिडिल ऑर्डर के लिए खास खिलाड़ियों को टारगेट करना चाहिए था। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या दुनिया भर में अच्छे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मौजूद नहीं हैं। श्रीकांत ने यह भी कहा कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन गुजरात के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते थे, लेकिन टीम ने उन्हें नहीं चुना और वह सनराइजर्स हैदराबाद के साथ चले गए।

2. NZ vs WI: तीसरे टेस्ट में काॅन्वे-लाथम की 323 रनों की साझेदारी ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के लिए बना डाला ये महारिकाॅर्ड

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच आज 18 दिसंबर को बे ओवल में शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कीवी सलामी बल्लेबाज टाॅम लाथम और डेवाॅन काॅन्वे ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का का फैसला किया। इसके बाद टीम के लिए ओपनिंग करने आए लाथम-काॅन्वे ने पहले विकेट के लिए 323 रनों की एक बड़ी और ऐतिहासिक साझेदारी करते हुए महारिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया। यह साझेदारी अब न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिए की गई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। गौरतलब है कि पहले नंबर पर टैरी जर्विस और ग्लेन टर्नर की जोड़ी है, जिसने साल 1972 में वेस्टइंडीज के लिए ओपनिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 387 रन जोड़े थे।

3. कुलदीप यादव और रेणुका सिंह ने लियोनेल मेसी के साथ किया खास फोटोशूट, खेल जगत में दिखा अनोखा संगम

भारतीय क्रिकेट के सितारे कुलदीप यादव और रेणुका सिंह ठाकुर हाल ही में फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी के साथ एक खास फोटोशूट में नजर आए। यह मौका मेसी के चर्चित GOAT इंडिया टूर के दौरान आया, जिसने क्रिकेट और फुटबॉल के फैंस को एक साथ जोड़ दिया। इसको लेकर फोटोज व वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुए।

4. IPL 2026 ऑक्शन के बाद ये रही RCB की मजबूत प्लेइंग 11

आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने आईपीएल 2026 के ऑक्शन में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों में निवेश किया। टीम द्वारा आईपीएल 2026 के ऑक्शन के बाद लग रहा है कि वह अपने खिताब की रक्षा बखूभी करने वाली है।

आईपीएल 2026 के लिए आरसीबी ने संभावित प्लेइंग 11: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), टिम डेविड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा

5. AUS vs ENG: नाथन लियोन द्वारा खुद का टेस्ट रिकाॅर्ड तोड़ने के बाद ग्लेन मैक्ग्रा का रिएक्शन देखने लायक था बाॅस, वायरल हुई वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ-स्पिनर नाथन लायन ने टेस्ट क्रिकेट में एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। उन्होंने महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के टेस्ट विकेटों का रिकॉर्ड पार कर लिया। मैक्ग्रा ने अपने करियर में 124 टेस्ट मैचों में 563 विकेट लिए थे, जबकि नाथन लायन ने 141 टेस्ट मैचों में 564 विकेट लेकर उनसे आगे निकल गए हैं। यह खास पल एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के दौरान एडिलेड ओवल में देखने को मिला।

इस मौके को और भी यादगार बना दिया ग्लेन मैक्ग्रा की मौजूदगी ने। वह उसी समय कमेंट्री कर रहे थे, जब लायन ने यह उपलब्धि हासिल की। जैसे ही लायन ने मैक्ग्रा के रिकॉर्ड को पार किया, कैमरे ने मैक्ग्रा की तरफ रुख किया और उनका मजेदार रिएक्शन सभी को खूब पसंद आया। उन्होंने हंसी-मज़ाक में गुस्सा दिखाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

6. AUS vs ENG: एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में नाथन लियोन ने तोड़ा ग्लेन मैक्ग्रा का ये बड़ा रिकाॅर्ड

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल में जारी एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि अब लियोन ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

लियोन से आगे अब सिर्फ महान शेन वाॅर्न ही हैं। साथ ही लियोन ने इससे पहले दूसरे नंबर पर मौजूद महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (563) को पीछे धकेल दिया है। ऐसा करने के लिए लियोन को सिर्फ एक विकेट की जरूरत थी। खबर लिखे जाने तक लियोन के टेस्ट क्रिकेट में 564 विकेट हो गए हैं। एडिलेड में जारी तीसरे टेस्ट मैच में लियोन ने बेन डकेट को क्लीन बोल्ड करने के साथ ही ये कीर्तिमान अपने नाम किया।

7. ‘बंद करो इसे’ स्निकोमीटर तकनीक पर भड़के मिचेल स्टार्क

मौजूदा एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में स्निकोमीटर की तकनीकी खराबी एक बड़ा विवाद बन गई है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी के खिलाफ एक रिव्यू (DRS) के दौरान स्निकोमीटर ने उस वक्त ‘स्पाइक’ (आवाज का संकेत) दिखाया, जब गेंद बल्ले के पास पहुँची भी नहीं थी। इस तकनीकी चूक की वजह से कैरी को नॉट-आउट करार दिया गया, जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया। इस बीच स्निकोमीटर का संचालन करने वाली कंपनी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। लेकिन स्टार्क ने इस तकनीक पर बड़ा बयान देते हुए इसे अब तक की सबसे खराब तकनीक बताया है।

8. अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए हुए पाकिस्तानी टीम का ऐलान, फरहान यूसुफ को मिली कमान

पाकिस्तान ने आज 18 दिसंबर को जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान फरहान यूसुफ को सौंपी गई है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम: फरहान यूसुफ (कप्तान), उस्मान खान (उपकप्तान), अब्दुल सुभान, अली रजा, दानियाल अली खान, हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, अहमद हुसैन, अली हसन बलूच, मोहम्मद शायन (विकेटकीपर), नकाब शफीक, समीर मिन्हास, उमर जैब, मोमिन कमर, मोहम्मद सय्याम।

नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: अब्दुल कादिर, फरहानुल्लाह, हसन खान, इब्तिसाम अजहर, मोहम्मद हुजैफा।

আরো ताजा खबर

SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड

Ishan kishan (Image credit Twitter – X) किशन ने 45 गेंदों में शतक जड़ा और सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी के फाइनल में शतक लगाने वाले महज दूसरे खिलाड़ी बने। साथ...

लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा

Rajeev Shukla (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच घने कोहरे की वजह से बिना एक भी गेंद...

पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

Joe Burns (Image credit Twitter – X) इटली क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट ओपनर और इटली के पूर्व कप्तान जो बर्न्स को T20 वर्ल्ड...

SM Trends: 18 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

SM Trends (Image Credit- Twitter X) जारी सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राॅफी 2025 का फाइनल मैच आज 18 दिसंबर को झारखंड और हरियाणा के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में...