

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन को लेकर गुजरात टाइटंस (GT) पर सवाल उठने लगे हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर व चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत का मानना है कि गुजरात टाइटंस ने ऑक्शन में अपनी सबसे बड़ी कमजोरी यानी मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। यह ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित हुआ था।
श्रीकांत ने कहा कि आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का पूरा भरोसा उनके टॉप-3 बल्लेबाजों पर था। पिछले सीजन में टीम के ज्यादातर रन साई सुदर्शन, कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर ने बनाए थे। इन तीनों बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर ही GT प्लेऑफ तक पहुंच पाई थी। लेकिन इसके अलावा मिडिल ऑर्डर से टीम को ज्यादा योगदान नहीं मिला।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए श्रीकांत ने कहा कि गुजरात टाइटंस को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरह सोचकर मिडिल ऑर्डर के लिए खास खिलाड़ियों को टारगेट करना चाहिए था।
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या दुनिया भर में अच्छे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मौजूद नहीं हैं। श्रीकांत ने यह भी कहा कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन गुजरात के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते थे, लेकिन टीम ने उन्हें नहीं चुना और वह सनराइजर्स हैदराबाद के साथ चले गए।
मिडिल ऑर्डर कमजोर, GT के सामने IPL 2026 की चुनौती
ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस के पास पांच स्लॉट खाली थे, जिनमें चार विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट शामिल थे। टीम ने पृथ्वी राज यारा, ल्यूक वुड, अशोक शर्मा, टॉम बैंटन और जेसन होल्डर को खरीदा। हालांकि, इनमें से कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं दिखता जो मिडिल ऑर्डर की समस्या को पूरी तरह हल कर सके।
अगर आईपीएल 2025 की बात करें तो साई सुदर्शन ने 759 रन, शुभमन गिल ने 650 रन और जोस बटलर ने 538 रन बनाए थे। इन तीनों के अलावा बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी साधारण रहा। शेरफेन रदरफोर्ड चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन उन्होंने भी सिर्फ 291 रन बनाए। बाद में उन्हें मुंबई इंडियंस ने ट्रेड कर लिया, जिससे GT का मिडिल ऑर्डर और कमजोर हो गया।
अब आईपीएल 2026 के लिए गुजरात टाइटंस की टीम में गिल, सुदर्शन और बटलर जैसे मजबूत टॉप ऑर्डर बल्लेबाज तो हैं, लेकिन मिडिल ऑर्डर को लेकर सवाल अब भी बने हुए हैं। यही वजह है कि क्रिकेट एक्सपर्ट्स को लगता है कि GT को इस कमी का नुकसान सीजन में उठाना पड़ सकता है।
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल
18 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

