Skip to main content

ताजा खबर

जुलाई – 06 Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट की दुनिया से

(Image Credit- Twitter/X)

1. गुजरात टाइटंस के गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान, कहा- मैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हूं

हाल में ही स्पोर्ट्स कीड़ा के साथ एक चर्चा में आर साई किशोर ने कहा- प्रत्येक क्रिकेटर के दिमाग में यह धारणा होती है कि उसे भारत के लिए खेलना है। अगर आप अपनी रणनीति पर काम करते हैं तो बहुत ऐसे कम खिलाड़ी हैं, जो वास्तव में आपका सामना कर सकते हैं। मैं दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में से एक हूं। मैं वास्तव में इस बात में विश्वास करता हूं। जब आप दुनिया भर में क्रिकेट खेलते हैं, तो आप बता सकते हैं कि आपको कौनसे खिलाड़ी है जो आपको मार सकते हैं।

2. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर उनकी मां का बड़ा खुलासा

रोहित के टी20 रिटायरमेंट पर रोहित शर्मा की मां ने कहा है कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे यह दिन देखना पड़ेगा। वर्ल्ड कप में जाने से पहले वह हमसे मिलने आए थे और कहा था कि वह इसके बाद T20I छोड़ना चाहते हैं। मैंने सिर्फ इतना कहा कि जीतने की कोशिश करो .मेरी तबीयत ठीक नहीं थी और मैंने डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लिया था, लेकिन फिर भी मैं आई क्योंकि मैं यह दिन देखना चाहती थी।

3. क्या अपने पिछले जिंबाब्वे के खिलाफ मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी? जाने यहां

दोनों टीमों के बीच यह मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जिसमें भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 25 गेंदो में 26 रनों की पारी खेली। हालांकि नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरी सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदो में छह चौके और चार चाको की मदद से 61* रनों की आक्रामक पारी खेली जिसकी वजह से टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए। इस मैच में भारत ने जीत हासिल की थी।

4. ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ Suryakumar Yadav का स्वागत, घरवालों की खुशी का ठिकाना नहीं था

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में Suryakumar Yadav ने जो डेविड मिलर का कैच पकड़ा था, उसका वीडियो वर्ल्ड कप जीतने के 1 हफ्ते बाद भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वहीं सभी खिलाड़ियों का अब अपने-अपने घर पर शानदार स्वागत हो रहा है, इसी कड़ी में SKY के घरवालों ने भी उनका क्या कमाल का स्वागत किया है और उसका वीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है।

5. हार्दिक को चूमते हुए नजर आए Ishan Kishan, दोनों की ये यारी फैन्स को लगी सबसे प्यारी

Ishan Kishan और हार्दिक पांड्या कितने पक्के दोस्त हैं ये हर कोई जानता है, ईशान कई बार हार्दिक के साथ GYM सेशन करते हुए और बार घूमते हुए स्पॉट हुए हैं। इसी कड़ी में अब ईशान ने सोशल मीडिया पर एक खास रील वीडियो शेयर की है, जिसमें वो हार्दिक को खूब प्यार देते हुए नजर आ रहे हैं।

6. भारत की वजह से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को भारी फायदा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस बार पांच मैचों की बाॅर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में होने वाली है। तो वहीं इस सीरीज के पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) को काफी फायदा पहुंचा है। बता दें कि पिछली बार की तुलना में इस बार टिकट्स की ब्रिकी में 6 गुना फायदा हुआ है।

7. ZIM vs IND: टी20 सीरीज शुरू होने से पहले ही जिम्बाब्वे गेंदबाज ने दी गीदड़ भपकी, कहा- गिल को आउट करने में मजा आएगा

भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले इंडिया टुडे के साथ एक बातचीत में ब्लेसिंग मुजरबानी ने कहा- मुझे लगता है कि मैं शायद कुछ अन्य गेंदबाजों से थोड़ा अलग हूं। मैं शुभमन गिल को बहुत सम्मान देता हूं क्योंकि वह पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं।  गिल एक अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्हें आउट करना वाकई अच्छा होगा।

8. तो क्या बहुत जल्द देखने को मिल सकती है भारत बनाम पाकिस्तान सीरीज?

क्रिकेट पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक्वी ने कहा कि, ‘बहुत जल्द इन दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज खेली जा सकती है। हालांकि अभी इसको लेकर किसी भी बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है कि ऐसा भविष्य में पूरी तरह से होने की संभावना है।

9. विराट कोहली नहीं बल्कि ये भारतीय है बाॅलीवुड एक्टर Hugh Jackman का पसंदीदा क्रिकेटर

एक्स मैन फिल्म सीरीज और वाॅल्वोरीन के जरिए लाइमलाइट में आने वाले Hugh Jackman ने हाल में ही मार्वल इंडिया (Marvel India) के साथ एक इंटरव्यू किया है और इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने फेवरेट इंडियन क्रिकेटर का नाम बताया है। बता दें कि इस इंटरव्यू में ह्यू जैकमैन ने कहा- इस वक्त मेरे फेवरेट क्रिकेटर रोहित हैं।

আরো ताजा खबर

आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’

Rahul Chahar (Image credit Twitter – X) IPL 2026 मिनी ऑक्शन से पहले भारतीय लेग-स्पिनर राहुल चाहर ने खुलकर अपनी पसंदीदा टीम के बारे में बात की है। 26 साल...

IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए 

IPL 2026 auction (Image credit Twitter – X) भारतीय क्रिकेट फैंस को जितनी बेसब्री से आईपीएल के ऑक्शन का इंतजार रहता है, शायद ही ऐसा इंतजार किसी टूर्नामेंट के लिए...

IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स

Axar Patel (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है।...

15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. भारत दौरा शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड को झटका, ब्लेयर टिकनर इस वजह से हुए व्हाइट बाॅल टूर से बाहर तेज गेंदबाज...