
(Image Credit- Twitter X)
ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच जारी बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज में अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। सीरीज में बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। खेले गए चार मैचों में 31 वर्षीय खिलाड़ी ने 30 विकेट अपने नाम किए हैं।
पूरी सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बुमराह के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए परेशान दिखे। दूसरी ओर, अब बुमराह की इस कमाल की गेंदबाजी की ऑस्ट्रेलियाई पीएम Anthony Albanese भी जमकर तारीफ करते हुए नजर आए। एक मजाक के दौरान उन्होंने कहा कि हम यहां एक कानून पारित कर सकते हैं, जिससे बुमराह या तो बाएं हाथ से गेंदबाजी करे या सिर्फ एक कदम के रन-अप से।
ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने बुमराह पर ली चुटकी
बता दें कि नए साल के मौके पर पीएम Anthony Albanese और उनकी मंगेतर Jodie Haydon ने Kirribilli House पर आज 1 जनवरी को न्यू ईयर रिसेप्शन रखा। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई पीएम अनुभवी गेंदबाज की तारीफ के साथ मजाक करते हुए नजर आए।
इस रिसेप्शन में बुमराह से मुलाकात के दौरान ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा- वे ऐसा कानून पारित कर सकते हैं जो तेज गेंदबाज की शक्तियों को खत्म कर देगा। हम यहां एक कानून पारित कर सकते हैं जो कहता है कि उसे बाएं हाथ से या एक कदम से गेंदबाजी करनी होगी।
खैर, इस सीरीज का अभी एक मैच बचा है और उम्मीद है कि बुमराह इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुछ और विकेट अपने नाम करेंगे। गौरतलब है कि इस सीरीज का आखिरी और 5वां मैच नए साल में 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे है। तो वहीं अगर टीम इंडिया को यह सीरीज बचानी है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना है, तो उसे इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

