
Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)
इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के फॉर्म को लेकर काफी बातचीत हो रही है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा था।
हालांकि दूसरे और तीसरे टेस्ट में विराट कोहली बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। भले ही विराट कोहली इस समय अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो उनको पूरा सपोर्ट कर रहे हैं। विराट कोहली को लेकर बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता वरुण धवन ने बड़ा बयान दिया है। वरुण धवन ने हाल ही में विराट कोहली के भारत के इंग्लैंड दौरे के बारे में एक हैरतअंगेज कहानी बताई। उन्होंने 2018 साल की इस कहानी के बारे में खुलासा किया।
वरुण धवन ने रणवीर इलाहाबादियां पॉडकास्ट में कहा कि, ‘जब विराट कोहली अपने बेहतरीन फॉर्म में नहीं थे तब अनुष्का शर्मा ने भारतीय खिलाड़ी की मानसिकता के बारे में मुझे बताया था। मुझे जहां तक याद है यह नॉटिंघम टेस्ट था जिसमें टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी। उस दिन अनुष्का शर्मा ने वो मैच में भाग नहीं लिया था। अनुष्का वापस आई और विराट को ढूंढने लगी। विराट कोहली अपने कमरे में थे और वो रो रहे थे।
विराट ने पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली थी और उनका यही मानना था कि उनकी कप्तानी में टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया।’
यह रही वीडियो:
#VarunDhawan talks about #ViratKohli & #AnushkaSharma ❤️ pic.twitter.com/yLoZNYl1XD
— Rocky. (@KohliInspirer) December 19, 2024
भले ही विराट कोहली दूसरे और तीसरे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे हो लेकिन आने वाले दो टेस्ट में अनुभवी बल्लेबाज अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। इन दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जाना है जहां विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी की है। विराट कोहली ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में तीन मैच में 52.66 के औसत से 316 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 169 रन का रहा है।
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच पांचवा टेस्ट सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा और वहां विराट कोहली ने 49.60 के बेहतरीन औसत से 248 रन बनाए हैं। फिलहाल 5 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
IPL 2026: ‘यश धुल सभी पैमानों पर खरे उतर रहे हैं’ – आकाश चोपड़ा ने इस युवा खिलाड़ी का समर्थन किया
IND vs SA 2025: ‘सूर्यकुमार को एक स्थिर पोजीशन की जरूरत है’ – बांगर ने उनके संघर्षों पर दी सफाई
14 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान

